क्षेत्रीय
राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने नीमच के जावद में चुनावी सभा में दावा करते हुए कहा मध्यप्रदेश में कांग्रेस स्वीप करने जा रही है। भारी बहुमत से हमारी सरकार आएगी। राहुल बोले PM मोदी ने पहले कहा था कि 15 लाख रु. बैंक अकाउंट में डाल देंगे काले धन को मिटा देंगे अब यहां (नीमच) आकर कहा है कि हमने मध्यप्रदेश में 500 फैक्ट्रियां खोली हैं ये फैक्ट्रियां किसी को नजर आईं? इन्हें शर्म ही नहीं है।