1. बीते 42 वर्षों के सारे चित्र आंखों के सामने आते हैं - कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई नगर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब भी अपने छिन्दवाड़ा के इतिहास और विकास को लेकर सोचता हूं बीते 42 वर्षों के सारे चित्र आंखों के सामने आ जाते हैं कैसे थे वो दिन और हम कैसे अपना जीवन काट रहे थे। सब कुछ पारम्परिक था और हम प्रकृति पर ही निर्भर थे तब हमने आपस में अपने सपने बांटे अपने संसाधनों की शक्ति को जाना अपनी खुद की ताकत को पहचाना और आज धीरे-धीरे चलते हुये हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि लोग आश्चर्य से कहते हैं कि क्या ऐसा हो सकता है दुनिया इतनी बदल सकती है वो पातालकोट जिसका दुनिया से सम्बंध नहीं था आज पूरी दुनिया उस पातालकोट से सम्बंध रखती है। 2. बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस के वचन पत्र का नकल पत्र है- नकुलनाथ सौंसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विजय चौरे के पक्ष में प्रचार करते हुये ग्राम सावंगा मोहगांव एवं मोहखेड़ विकासखण्ड के ग्राम बीसापुर कला में आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने दीपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि भाजपा घोषणा करती है और भूल जाती है किन्तु कमलनाथ जी वचन देते हैं और उसे पूरा भी करते हैं। मध्यप्रदेश में 18 साल तक शासन करने वाली भाजपा ना तो गरीबों की पार्टी है और ना ही आदिवासी हितैषी है। भाजपा तो उन साहूकारों की पार्टी है जिनकी कभी गरीबों की सामग्री गिरवी रखने और उधार रुपया देने की दुकानें हुआ करती थी यहां से उनका इतिहास प्रारम्भ होता है और जमीनों की खरीद फरोख्त पर समाप्त हो रहा है जिसे जिले का हर बुजुर्ग और युवा भली भांति जानता है। बीजेपी का घोषणा पत्र भी कांग्रेस के वचन पत्र का नकल पत्र है। 3. भाजपा सरकार का मतलब 5 साल मुफ्त अनाज - विवेक बंटी साहू भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शनिवार को शहर के वार्ड क्र. 21215 28 एवं 1 में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान नगर वासियों ने जगह जगह बंटी साहू का तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरन बंटी ने कहा की भाजपा सरकार लगातार गरीबों पिछड़ों और दलितों की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में प्रभावी कदम उठा रही है। दर्जनों ऐसी योजनाएं हैं जिनका सीधा फायदा इन वर्गों के लोगों तक पहुंच रहा है और इनके जीवन स्तर और रोजमर्रा की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव दिख रहे हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का मतलब है अगले 5 वर्ष और गरीबों को मुफ्त मिलना। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों की जरूरत है। 4. हमारा पारिवारिक रिश्ता है - प्रियानाथ प्रियानाथ ने आज चार गांव क्षेत्र में जनसंपर्क किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वचनों को लोगों के समक्ष रखा एवं भारी मतों से कांग्रेस को विजयी बनाने और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को फिरसे मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इस दौरान प्रियानाथ ने कहा कि आज मैं यहां आप सभी के बीच केवल वोट मांगने नहीं बल्कि आपका प्यार और विश्वास मांगने आई हूं। ठीक इस तरह सरकार बनने के बाद भी आपके बीच आऊंगी और मिठाई खाने के उपरांत आपकी समस्याओं को सुनूंगी और नकुलनाथ एवं कमलनाथ जी तक उसे पहुंचाऊंगी भी क्योंकि हमारा पारिवारिक रिश्चता है। 5. नगर शक्तिपीठ बड़ी माता का भारतीय मुद्राओं से हुआ विशेष श्रंगार नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाज़ार में विगत पिछले 2 वर्षों से हर तीज त्योहारों में मातारानी के विशेष श्रृंगारों से माता का भवन अलंकृत किया जाता है। वही इस वर्ष दीपावली की शुभ अवसर में समस्त गर्भगृह को विशेष नोटों की श्रृंखलाओं से शुभोभित किया गया हैं। जिसमें बड़ी माई के संरक्षक सेवादार चंद्रभूषण सदाफल द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर श्री बड़ी माई के गर्भगृह को भारतीय मुद्रा नोटों द्वारा सुसज्जित कराया गया। अपने जन्मदिवस को विशेष बनाने का हेतु गर्भगृह को विभिन्न दुर्लभ नोटों से 1 2 5 और चलित 102050100 के नोटों से नवीन श्रृंखलाओं से सुसज्जित किया गया है। 6. दीपोत्सव को लेकर अलर्ट पर निगम अमला दीपावली उत्सव को लेकर किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए निगम अमला अलर्ट मोड पर है। नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्सव के दिवस में आग से निपटने के लिए सभी फायर वाहनों को मुश्तेद रहने हेतु निर्देशित किया है। निगम अमले के पास तीन बड़े फायर ब्रिगेड वाहन एवं पांच इंजन टैंकर है इसके साथ ही शहर की छोटी गलियों में आग लगने पर क्विक रिस्पॉन्स वाहन की सहायता ली जाती है। नगर निगम द्वारा आग लगने की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 101 जबकि वैकल्पिक टेलीफोन नंबर 07162-222347 जारी किया गया है। 7. अधिकारी कर्मचारियों ने किया मतदान आज पोस्टल बैलेट पेपर मतदान के अंतिम दिन अधिकारी कर्मचारियों ने मतदान किया। ड्यूटी के चलते मतदान के दिन वोटिंग नहीं कर पाने वाले कर्मचारियों ने मतदान में हिस्सा लिया और मतदान के अंतिम दिन मतदान किया। वहीं आमजन द्वारा 17 नवम्बर को मतदान किया जाना है। 8. घर के सामने खड़ी जेसीबी से 120 लीटर डीज़ल चोरी सिंगोड़ी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां नई आबादी क्षेत्र में घर के सामने खड़ी जेसीबी से चोरों ने डीजल चोरी कर लिया। घटना शुक्रवार के मध्य रात्रि की है जब जेसीबी मालिक घर मे सो रहा था तभी घर के सामने खड़ी जेसीबी से 120 लीटर डीजल चोरी हो गया। वाहन मालिक को भी तब समझ आया जब सुबह जीसेबी चालू नही हुई तो देखा पूरा टैंक खाली पड़ा है। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश जारी है। रहवासियों का कहना है की सिंगोड़ी नेशनल हाइवे से लगा हुआ है और सिंगोड़ी जैसे गांव में सैकड़ो व्यवसायिक दुकाने हैं तथा कृषि क्षेत्र होने के कारण कृषि यंत्र किसानों के खेतों में रहते हैं और पूर्व के समय यहाँ से टैक्टरकृषि मोटर चोरी हो चुके हैं। ऐसे में क्षेत्र में पुलिस की गश्त जरूरी है। 9. महावीर भगवान के 2550 वें निर्वाण महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ आज़ कार्तिक कृष्ण तेरस शनिवार 11 नवंबर से तीन दिवसीय तीर्थंकर महावीर भगवान के 25 सौ 50 वें निर्वाण महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा श्री जिनबिंब प्रक्षालन कर जिनालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्राविकाओं द्वारा मंगल कलश स्थापना की गई जिसके बाद बड़ी संख्या में जिनशासन सेवकों ने श्री जिनेन्द्र पूजन कर श्री महावीर पंचकल्याणक विधान का विधिवत शुभारंभ किया।