भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग द्वारा विजय संकल्प अभियान की स्मारिका प्रकाशित की गई है.इस स्मारिका में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो दशकों के कामों का उल्लेख किया गया है. स्मारिका में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जो पता प्रकाशित किया गया है. उसमें उनके निवास का पता श्यामला हिल्स की जगह उनके दूसरे बंगले बी- 8 74 बंगला भोपाल लिखा हुआ है. यह वही बंगला है जिसमे 2018 की हार के बाद शिवराज शिफ्ट हुए थे। अब भी यह बंगला पात्रता के अनुसार उन्ही के नाम पर आवंटित है। हलाकि वे श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस में निवास करते है। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित संकल्प पत्र कार्यक्रम में जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. उसी समय यह स्मारिका बांटी गई. पत्रकारों ने जब इसका अवलोकन किया. तो उसमें मुख्यमंत्री के पते पर सभी की निगाहें चली गई. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आना है. अभी मतदान भी नहीं हुआ है.इसके पहले ही स्मारिका में मुख्यमंत्री के पते का बदल जाना पत्रकारों के बीच में चर्चा का विषय बन गया.