Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Nov-2023

विध्वंस विरोधी दस्ता संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी में लगा लगातार तीसरे दिन की गहन छानबीन सुविधा केंद्रों पर 6492 और चलित मतदान केंद्रों पर 1847 मतदाताओं ने किया मतदान पहल बनी परंपरा बच्चों संग शिक्षिका वर्षों से मना रही दीपावली....... जिले के सघन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इन दिनों सघन जांच की जा रही है। शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन विशेष विध्वंस विरोधी दस्ते द्वारा बैहरए पिटकोना व अन्य क्षेत्र में टीमें संदिग्ध स्थानों पर विध्वंसक वस्तुओं की तलाश में जुटी रही। नक्सल प्रभारी श्री राहुल मीणा से मिली जानकारी कर अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग जारी रहेगी। इन क्षेत्रों में किसी भी स्थल पहाडिय़ों की ढलान नदी नालों झाडिय़ों या अनजाने स्थल व वस्तुओं को छोड़ा नही जाएगा। सभी को जाँच के दायरे में लाया जाएगा। इस कार्य मे स्नाइपर डॉग के अलावा अत्याधुनिक उपकरणों का भी सहयोग लिया जा रहा है। एक्सक्लूसिव डिटेक्टर व अन्य आधुनिक उपकरणों की सहायता से एन्टी सेबोटोज चेकिंग जारी है। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में गत 7 नवम्बर से अलग.अलग व्यवस्थाओं के माध्यम से मतदान का कार्य प्रारम्भ हुआ है। आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी डा गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में ७ नवम्बर से ११नवम्बर तक सुविधा केंद्रों और चलित मतदान केंद्रों के माध्यम से मतदान किया जा रहा है। सुविधा केंद्रों के माध्यम से ऐसे शासकीय सेवक जो मतदान दिवस के दिन अपने.अपने दायित्वों का निर्वहन चिन्हित स्थानों पर करेंगे। इसलिए ऐसे शासकीय सेवको से ८९ और १० नवम्बर को मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल व सभी रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों और रक्षित केंद्र बालाघाट में सुविधा केंद्र स्थापित किया गए है। जबकि ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्रों तक नही पहुँच सकते है। उनके लिए पहली बार चलित मतदान केंद्र बनाए गए यानी उनके घरों पर टीम ने जाकर केंद्र बनाया और मतदान कराया गया। विधानसभा निर्वाचन में सुरक्षा के मद्देनजर देश के कई हिस्से से विशेष कंपनियां बालाघाट में तैनात होने वाली है। लिहाजा इन कंपनियों के लिए जिले में अलग अलग स्थलों पर ठहरने की व्यवस्थाएं की जा रही है। कंपनियों के ठहरने के लिए विभिन्न विधानसभाओं में विशेष आवासीय परिसरों के अलावा जनजाति कार्य विभाग के परिसर उपलब्ध कराए गए है। इसके अलावा इन स्थलों पर विशेष रूप से स्थायी शौचालय और स्नानागार बनाए गए है। इस तरह जिले के कुल ४७ संस्थानों में ३५० अस्थायी शौचालय व १४१ स्नानागार बनाए गए है। दिपावली का त्यौहार हर किसी के जीवन में उत्साह उमंग के साथ खुशियों को लेकर आता है जहां एक दुसरे से दुर परिजन भी इकठ्ठे होकर पांच दिवसीय दीपोत्सव को अपने घर में मनाते हैं तो वहीं सरकारी स्कूल की शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे इन सब से हटकर शिक्षा के साथ सालभर होने वाले त्यौहार पर्व बच्चों संग मनाती हैं शिक्षिका ने हर बार की तरह इस बार भी शिक्षा के साथ ही दिपावली का उपहार देने स्कुली बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को मिठाई खिलाकर अनार फुलझड़ी जलाकर दीपोत्सव की शुरूआत की शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे कहती हैं कि सरकारी स्कूल के बच्चों को में अपना परिवार मानती हुं ।जिसके कारण हर त्यौहारों में बच्चों के बीच पहुंचकर खुशियां बांटती हुं जिससे मुझे असीमित खुशियां मिलती है विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लगातार गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर से लेकर आशा कार्यक्रताओं ने मतदान की अपील की है। सिविल अस्पताल बैहर द्वारा की गई इस गतिविधि में मेडिकल ऑफिसर एएनएम आशा सहयोगी सीएचओ और आशा ने नगर के विभिन्न मार्गों से रैली भी निकाली। इस दौरान शपथ भी दिलाई गई।