मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत अब तक हुए रोड शो में हुए करारों की ग्राउंडिंग और धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरलीकरण के तहत आवश्यकता के अनुसार प्रस्ताव लाने को कहा। बद्रीनाथ: बदरीपुरी में बर्फबारी और शीतलहर पर श्रद्धालुओं की श्री हरि नारायण आस्था पड़ी भारी17क्विंटल फूलों से सुसज्जित मंदिर की दिव्यता अलौकिक बीकेटीसी द्वारा दीपावली उत्सव और महा लक्ष्मी धन कुबेर पूजन को लेकर बद्रीनाथ धाम में सभी तैयारियां पूरी कर ली है धाम में देर सांय से मौसम ने करवट बदली तो सुबह तक बदरी पुरी में एकबार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी हैबावजूद इसके बर्फबारी और मौसम पर भगवान श्री हरि नारायण जी की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है रूड़की के मंगलौर क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर गांव में गर्भवती विवाहिता को जहर देकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालत बिगड़ने पर विवाहिता को मंगलौर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता ने बताया की उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 8 माह पहले की थी हैसियत के अनुसार उन्होंने दान दहेज भी दिया था लेकिन ससुराल वाले और अधिक दहेज की मांग कर रहे थे। जिसके चलते कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी कर चुके है। मांगे पूरी न होने पर गर्भवती विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया है। उत्तराखंड समेत संपूर्ण उत्तर भारत में पिछले कुछ समय से भूकंप के आने की दर लगातार तेज हो रही है। पिछले 1 महीने में ही उत्तर भारत में तीन से चार बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। ऐसे में कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों ने यह आशंका जताई है कि जिस तरीके से लगातार भूकंप आ रहे हैं आने वाले समय में यह एक बड़े भूकंप की चेतावनी है। इस विषय पर वादिया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियोलॉजी के डायरेक्टर कालाचंद साईं ने बताया कि पिछले कुछ समय में किए गए अध्ययनों से यह पता चलता है कि हिमालय क्षेत्र के नीचे काफी मात्रा में एनर्जी स्टोर है। लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सूबे के पहाड़ी छेत्रों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है मौसम विभाग के द्वारा एकबार फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान ज़ारी किया था वो बद्रीनाथ धाम सहित जोशीमठ के ऊंचाई वाले स्थानों पर सटीक साबित हुआ है बदरी पुरी में जहां देर शाम से हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है वही जोशीमठ छेत्र के ऊपरी इलाकों में भी देर शाम से ही रुक रुक कर बारिश और हिमपात जारी है नगर पालिका परिषद डोईवाला की ओर से स्वच्छ दीपावली- शुभ दीपावली अभियान को प्रारंभ किया गया है। इसको लेकर एक जागरूकता अभियान भी नगर में चलाया गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि अभियान के तहत आम जन को क्लीन ग्रीन सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री दीपावली मनाने के साथ ही My गवर्मेंट Portal पर हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग करने की अपील की गयी है। साथ ही स्वच्छ दीपावली समारोह की अनूठी पहल का लघु वीडियो बनाए जाने के साथ ही उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है।