#bigbreaking #bjpnews #shivrajsinghchouhan शनिवार को छोटी दिवाली के मौके पर भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हुआ । राजधानी के कुशा भाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ज्योतिरादित्य सिंधिया अश्विनी वैष्णव फग्गन सिंह कुलस्ते प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया । इस संकल्प पत्र के 10 प्रमुख संकल्पों में पहले नंबर पर सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन एवं रियायती दर पर दाल सरसों का तेल और चीनी दूसरे नंबर पर किसानों को एसपी के साथ बोनस 2700 प्रति क्विंटल गेहूं 3100 प्रति क्विंटल खरीदने का संकल्प तेंदूपत्ता संग्रहण को 4000 प्रति बोरा गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी प्रत्येक परिवार में काम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर इस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है । इसके अलावा भी कई प्रमुख बिंदु इस संकल्प पत्र में शामिल हैं ।