मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने हर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्यासी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगो के बीच पहुच रहे है इसी कड़ी में जबलपुर की पनागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी राजेश पटेल का पनागर विधानभा में धुआंधार जनसंपर्क किया जा रहा है जबलपुर की पनागर विधानसभा के नगर निगम में आने वाले सुहागी महाराजपुर सहित कई क्षेत्रों का राजेश पटेल ने भगवान के मंदिर में माथा टेक कर अपना दौरा शुरू किया मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसी भी प्रकार की कमी कोसी बरतने के लिए तैयार नहीं है वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विकास और जनहित की योजनाओं को लेकर बूथ विजय संकल्प यात्रा 13 14 और 15 नंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पूरे मध्य प्रदेश के प्रत्येक बूथ में निकाली जाएगी जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरकार की विकास और जनहित योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं जबलपुर की जीआरपीएफ ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले दो साल से फरार था । पुलिस ने पकडे गए आरोपी के पास से सोने की दो अंगूठी भी बरामद की है. विक्रम नामदेव नाम का ये आरोपी मानिकपुर का रहने वाला है और ये आदतन चोरी का काम करता है। जीआरपीएफ पुलिस ने बताया की आरोप विक्रम नामदेव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रैन में चोरी की थी। आरोपी विक्रम नामदेव के दो साथीयो को जीआरपीएफ पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन ये पिछले दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। नेशनल हाईवे 30 जुझारी गांव के पास गुरुवार दोपहर डिवाइडर से टकराने के बाद कर में आग लग गई। कर में इंदौर से प्रयागराज जा रहे परिवार सवार था। आग लगते ही कार में सवार परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोगों ने कर का दरवाजा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। कर में सवार एक बालक को मामूली चोटें आईं। वही परिवार के दो सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।