क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही है । इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में शनिवार को छोटी दिवाली के अवसर पर राजधानी भोपाल में एक कलश यात्रा निकाली गई । सुरजेवाला की यह कलश यात्रा काफी सुर्खियों में है । उनकी यह कलश यात्रा राजधानी के छोटा तालाब स्थित काली मंदिर से निकाली गई । जिसमें सैकड़ो महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं । जिसमें कांग्रेस की कई बड़ी नेत्री भी शामिल हुई । इस कलश यात्रा में जमकर आतिशबाजी भी हुई और डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कांग्रेस की कलश यात्रा को लेकर हमारे संवाददाता हेमंत माली ने प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से खास चर्चा की ।