क्षेत्रीय
दिवाली का त्यौहार पटाखों के बिना अधूरा है । इस त्यौहार पर पूरे देश में बम पटाखे चला कर ही मनाया जाता है । लेकिन अब इन पटाखों पर भी महंगाई की मार पड़ने लगी है । पटाखे पिछले साल की तुलना में इस बार डबल रेट पर मिल रहे हैं । राजधानी भोपाल में लालघाटी लिल्ली टॉकीज सहित कई जगहों पर पटाखे की दुकान लगाई जाती है । यहां अनार फुलझड़ी सुतली बम के साथ अनेक तरह के पटाखे मौजूद हैं । लेकिन इन पटाखों पर बीएफ महंगाई की मार देखी जा सकती है। पटाखे बेचने वाले सुरेश साहू ने बताया कि पटाखों में लगने वाली सामग्री की कीमते बढ़ने लगी हैं। जिसकी वजह से पटाखे महंगे हुए हैं ।