Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Nov-2023

1. धनतेरस में रही बाजार में रौनक लोगों ने की जमकर खरीदी दीपावली के पर्व के पूर्व मनाया जाने वाला त्यौहार धनतेरस में आज जमकर धन बरसा। धनतेरस के उपलक्ष्य में लोगों ने जमकर खरीददारी की। इस दौरान बाज़ार और सड़को में खासी रौनक दिखाई दी। आज त्यौहार में हुई खरीदी से व्यापारी वर्ग में भी खासा उत्साह देखा गया वहीं जनता भी बाजार में आए नए नए प्रोडक्ट से खुश नजर आए और जमकर खरीदी की। 2. जनसंपर्क के दौरान प्रियानाथ ने खरीदे मिट्टी के दिए और मूर्ति प्रिया नकुलनाथ ने आज ग्राम कुण्डा मढई व चौरई के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के समग्र सशक्तीकरण के लिये नारी सम्मान योजना में 1500 रुपये प्रतिमाह दिये जाने के साथ ही पांच सौ रुपयों में गैस सिलेण्डर बेटी विवाह योजना में 1 लाख 1 हजार रुपये वृद्ध विधवा परित्यागता विकलांग महिलाओं को 1200 व बहुविलांग को 200 रुपये पेंशन देने की बात कही साथ ही महापर्व दीपावली में पूजन के लिये मां लक्ष्मी की मूर्ती एवं पूजन के लिये मिट्‌टी के दिये खरीदे व अन्य महिलाओं व कार्यकर्ताओं से स्थानीय कलाकारों के हाथों से निर्मित मिट्टी की कलाकृतियों को खरीदने के लिए प्रेरित किया। 3. दीपक सक्सेना ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने जनता से की अपील आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रत्याशियों ने जनसंपर्क के लिए दिन रात एक कर दी है इसी क्रम में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना ने वार्ड नंबर 30 में जनसंपर्क कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए वोट मांगे और फिरसे मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। 4. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे छिंदवाड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल छिंदवाड़ा आगमन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम मेघासिवनी में रात्रि 7.30 बजे छिंदवाड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। 5. गुरैया मंडी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने किया जनसंपर्क भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शुक्रवार को गुरैया एवं सब्जी मंडी क्षेत्र पहुंचे जहां किसान व्यापारियों एवं फुटकर व्यापारियों ने पुप्प वर्षा कर बंटी साहू का स्वागत किया । विवेक बंटी साहू ने सभी किसान भाईयों एवं व्यापारी भाईयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके साथ रही है किसान भाईयों और व्यापारियों का आशिर्वाद भाजपा के लिए बना रहे मुझे ऐसा विश्वास है एवं मंडी के सभी व्यापारियों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीबजनों के लिए योजनाओं से उनका जीवन स्तर उठाने का काम किया वहीं देश एवं प्रदेश के विकास में भाजपा सरकार ने कई अहम कदम उठाएं है। 6. नीलेश उइके ने जनता से जीत का आशीर्वाद पांढुरना विधायक प्रत्याशी नीलेश उईके द्वारा आज बंधान पौनार पिठैर चांगोबा सेन्दुरजना राजडोंगरी देवनाला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट करने की अपील की गई जिसमें क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा। 7. अमरवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी के मारपीट का वीडियो वायरल अमरवाड़ा विधानसभा गौंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रत्याशी देवीराम भलावी का एक वीडियो सामने आया है जिसमे देवरावन छिंदी के जनपद सदस्य को थप्पड़ मारते नज़र आ रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित श्री राम धुर्वे ने बताया कि मामूली बात के चलते देवरावन भलावी अचानक भड़क गया और उसके साथ गाली गलौज कर थप्पड़ मार दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। 8. GPS कंट्रोल हेतु आयोजित हुई जिला स्तरीय ट्रेनिंग आगामी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में GPS कंट्रोल हेतु जिला स्तरीय ट्रेनिंग आयोजित की गई। जिसमें जिले के सातों विधानसभा के नियुक्त नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिला नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह चंदेली द्वारा ट्रेनिंग दी गई। 9. मतदान करने वरिष्ठ नागरिक संगठन ने जनता से की अपील वरिष्ठ नागरिक संगठन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम जनता से मतदान करने की अपील की गयी और जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया इस दौरान दौरान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और संगठन अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी सहित संगठन के लोग मौजूद रहे। 10. दीपावली मनाएंगे पटाखे नहीं जलाएंगे तीर्थंकर महावीर भगवान के मुख्य सिद्धांत अहिंसा परमो धर्मा: का पालन करते हुए जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण की मुख्यता से सामाजिक संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन विगत 40 वर्ष से सर्वोदय अहिंसा अभियान चला रही है। इसी क्रम में श्री वीतराग विज्ञान पाठशाला के विद्यार्थियों ने 41 वें वर्ष पर अहिंसा रैली निकाल कर जियो और जीने दो का संदेश दिया और फटाके रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। 11. गांजा के साथ पकड़ाए तीन युवक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में अमरवाड़ा पुलिस ने तीन युवकों के कब्जे से 13 हजार रूपए कीमत का 800 ग्राम गांजा बरामद कर तीनों युवकों के खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के वार्ड नं. 6 निवासी अंकित पिता सुरेश चौरसिया वार्ड नं. 4 निवासी अमित पिता रामभरोस सराठे तथा सुरलाखापा निवासी गगन उइके गांजा बेचने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा। जिनके कब्जे से 800 ग्राम गांजा जब्त किया है पकड़े गए गांजे की कीमत 13 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। 12. गांधीगंज से 200 लीटर तेल और चावल चोरी गांजी गंज की एक दुकान से 200 लीटर खाने का तेल और 150 किलो चावल चोरी का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बुधवारी बाजार निवासी हर्षित संजय जैन की गांधीगंज में तेल और अनाज की दुकान है। बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान से दौ सौ लीटर तेल और चावल चोरी कर ले गए। घटना का पता दुकानदार को दूसरे दिन उस समय चला जब वह दुकान पहुंचा और देखा कि तेल का ड्रम खाली पड़ा है और चावल की कई कट्टियां गायब है। इसके बाद दुकानदार ने कुण्डीपुरा थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।