Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Nov-2023

मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं- मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धनतेरस पर बाजार रहे गुलजार लोगों ने जमकर की खरीदी नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस अमले की गहन तफ्तिश जारी जिले के बालाघाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन व परसवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकिशोर कावरे के समर्थन में भरवेली मॉयल ग्राउण्ड में शुक्रवार को मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा आयोजित हुई। दोपहर करीब ३ बजे हेलीकाप्टर से मु यमंत्री चौहान भरवेली पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुये सीएम चौहान ने उपस्थितजनों को धनतेरस की शुभकामना देते हुये कहा कि म.प्र की जनता पर सर्वत्र धन की बरसा हो। उन्होंने लाड़ली बहना योजना को दुनिया की सबसे बड़ी योजना बताते हुये बहनाओं से कहा कि हर माह १० तारीख को खाते में पैसा डाला जाता था लेकिन इस बार ७ तारीख को धनतेरस होने से ७ नव बर को ही लाड़ली बहनाओं के खाते में योजना की राशि डाल दी गई है। जिससे बहनें धनतेरस में जाकर बर्तन खरीदे और भांजा-भाजियों के लिये भी खरीदी करें। पंच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरूवात १० अक्टूबर धनतेरस के दिन से हो गई है। आज दोपहर से देर शाम तक बाजार में लोगों की जमकर भीड़ रही। लोगों ने पूजन सामग्री के अलावा बर्तन जेवरात व कपड़ों सहित इलेक्ट्रानिक्स सामानों की भी जमकर खरीदी की। धनतेरस के दिन से घर आंगन में महिलाओं ने आर्कषक रांगोली बनाकर मिट्टी के दीये जलाकर व रंग बिरंगी लाईटिंग लगाकर घर को प्रकाशमय कर दिया। लोगों ने इस दिन धन और संपन्नता के लिये कुबेर देवता की पूजा अर्चना की गई। दूसरे दिन ११ अक्टूबर को नरक चौदस व १२ अक्टूबर को लक्ष्मीपूजा मनाई जाएगी। इस दिन धन व वैभव की देवी माता लक्ष्मी जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जावेगी। दीपोत्सव पर्व को लेकर यातायात विभाग द्वारा आवागमन को सुचारू करने आ बेडकर चौक से मेन रोड महावीर चौक तक चौपहिया वाहनों की आवा-जाही बंद कर मार्ग डायवर्स कर दिया है। विधानसभा निर्वाचन २०२३ अंतर्गत पुलिस विभाग के अमले ने नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र में नक्‍सल हॉक फोर्स पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गहन जांच शुरू कर दी है। गुरुवार से प्रारंभ हुई इस जांच में पुलिस जवानों द्वारा इन क्षेत्रों की सड़कों के चप्‍पे चप्‍पे पर निगरानी करते हुये आधुनिक उपकरणों की सहायता से जांच में जुटे हुये है। नक्‍सल सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री राहुल सिंह राजपुत से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हॉक फोर्स के अमले द्वारा नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र की पहाडि़यों की ढलान गुजरने वाले पुल-पुलिया सड़क किनारे एकत्रित गिट्टी झाडि़यों और पु‍ल-पुलियाओं के उपर नीचे सभी दूर यह जांच जारी है। अमले द्वारा खासतौर पर नजर पड़ने वाली झाडि़यों के अलावा छोटे-छोटे पुलो की किनोर और ऐसी सामग्री जो सड़क या गांव के आस-पास संदेह स्थिति में रखी पड़ी हो। वनीय पहाड़ी नदी नालों या संदिग्‍ध पड़ी किसी भी वस्‍तु या गिट्टी का ढ़ेर आदि को बड़ी तल्‍लीनता के साथ पुलिस जवानों द्वारा जांच परख कर तफ्तिश की जा रही है। परसवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के लामता बाजार में कांग्रेस पार्टी के सभा मे जनता का खूब जनसमर्थन देखा गया कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने सभा को सम्बोधित कर भा ज पा सरकार द्वारा किये घोटाले मध्यप्रदेश के जनताओ को कर्ज में डुबाने आदिवासी समाज का शोषण करने मध्यप्रदेश में भ्रस्टाचार राज्य बनाने घोषणा बाज एवँ अन्य मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता जमकर बरसे ।मधु भगत ने मंत्री रामकिशोर कावरे पर तंज कसते हुए परसवाड़ा समेत बालाघाट जिले के निवासियों को रेत में लूटने का आरोप लगाया उन्‍होने कहाा कि जो रेत ग्रामीणों को नदी नाले से 600 रुपये में मिलता था आज वो रेत 6000 रुपये में मिल रहा है रेत के टेंडर में रामकिशोर कावरे समेत भा ज पा पार्टी के कई नेताओं का पार्टनर्सिपी होने के कारण चोरी का रेत भी रॉयल्टी में गरीबो को बेची जा रही है । करोड़ो रूपये के विकास की बार करने वाले मंत्री ने परसवाड़ा का विकास के नाम पर अपना विकास जरूर किया है अपनी बिल्डिंग जरूर बनाया है वह तो जनता देख रही है कि मध्यप्रदेश का राज्य आयुष मंत्री कितना अच्छा विकास कार्य कराए है प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये १७ नव बर को हो रहे मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने सुरक्षा के पु ते इंतजाम किये जा रहे है। बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित होने से यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा रहे है और नक्सली क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों एवं चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा को लेकर करीब १०० कंपनी व हेलीकाप्टर की मांग की गई थी। जिससे शासन द्वारा अब तक जिले में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियां भेज दी गई है। आज शुक्रवार की शाम करीब ११ कंपनियां पहुंची है। पुलिस व हॉकफोर्स सहित सीआरपीएफ के जवानों द्वारा नक्सल प्रभावित जंगल क्षेत्रों में सघन सर्चिग की जा रही है।