प्रदेश में चुनाव को लेकर सभी दल लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। दिन रात जनसभाएं कर नेता आम तौर पर थक जाते हैं। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस भाग दौड़ भरे कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सीएम शिवराज ने अपनी एक जनसभा के दौरान अपने समर्थकों से मिलने के लिए ऐसी दौड़ लगाई कि उनके सुरक्षाकर्मी भी उनसे पीछे रह गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने जारी कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले की बैहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भगतसिंह नेताम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक उम्मीदवार के समर्थन में जनता से वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद भीड़ से हाथ मिलाया और फिर वहां से अपने अगली जनसभा के लिए निकल पड़े।