भाजपा ने बड़ा दांव चला येदियुरप्पा के बेटे को सौंपी कमानकर्नाटक में बीजेपी ने बड़ा दांव चलते हुए पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे को राज्य की कमान सौंप दी है। कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद ये फैसला लिया गया है। येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि इस साल हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की थी उसकी तरफ से बीजेपी को बुरी तरह हरा दिया गया था। उस हार के बाद अब ये पहली बार है जब बीजेपी ने कोई बड़ा कदम उठाया है। पार्टी द्वारा बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजेंद्र को राज्य की कमान सौंप दी गई है। अब राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए बी वाई विजेंद्र को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।