जबलपुर वेटनरी महाविद्यालय में पिछले डेढ़ माह से गंभीर अवस्था में आये तेंदुए का इलाज किया जा रहा है। तेंदुआ पहले से काफी अच्छी हालत में है और उसका स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है पिछले डेढ़ माह पहले मंडला जिले के कान्हा के बम्हनी टाटरी के पास से काफी गंभीर हालत में जबलपुर लाया गया था। तेंदुए के कुछ हिस्सों में चोट के कारण कीड़े पड़ गए थे। तेंदुए की हालत ऐसी थी की उससे चलते भी नही बन रहा था। विटनरी के डॉक्टरों ने उसका इलाज कर उसके शरीर से कीडे साफ़ किये और उसे चलने लायक बनाया गया। शासकीय बाल गृह और सम्प्रेषण गृह के बच्चो द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य में अनेक कलात्मक चीजे बनायी गई। इन वस्तुओ की प्रदर्शनी बिक्री के लिए जिला न्यायालय जबलपुर में लगाई गयी। प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने बताया की बाल सम्प्रेषण गृह के बच्चे अपने को दुसरो से अलग न समझे और वो समाज की मुख्य धारा से जुड़कर कार्य करे ऐसा वो चाहते है। जबलपुर में इन दोनों एक ऐसी चोर गैंग सक्रिय है जिसकी सरगना एक लड़की है। यह चोर गैंग पलक झपकते ही शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसती है और फिर दुकान में रखे कीमती सामान सहित नगदी लेकर फरार हो जाते हैं। कुछ ही घंटे के अंदर ही चोर गैंग ने सात दुकानों को अपना निशाना बनाया है। घटना के बाद दुकान संचालकों ने गड़ा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जबलपुर में किसान खाद की किल्लत से परेशान है। आलम यह है कि सुबह चार बजे से सैकड़ों किसान खाद के लिए लाइन में लग रहें है। पर डीएपी खाद मिलती कुछ ही किसानों को। कृषि अधिकारी का कहना है कि जितनी खाद आ रहीं है। उतनी बांटी जा रहीं है। सबसे ज्यादा अगर किसान कहीं परेशान है तो वह क्षेत्र है पाटन जहां किसानों को खाद के लिए ठंड में परेशान होना पड़ रहा है। खाद ना मिलने के कारण किसानों की बोनी भी प्रभावित हों रहीं है। किसानों की मांग है कि सरकार पर्याप्त व्यवस्था करें खाद की जिससे कि हम समय पर अपनी फसलों की बुआई कर सकें। पाटन के ग्राम गुरु पिपरिया में रोजाना सुबह से किसानों की खाद के लिए लाइन लग रहीं है।