Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Nov-2023

सांसद नकुलनाथ ने मोहखेड़ विकासखण्ड के ग्राम चारगांव में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि धर्म आस्था का विषय है ना कि राजनीति का हम धर्म को राजनीति के मंच पर लेकर नहीं आते और राजनीति को धार्मिक मंच पर। भाजपाइयों और हम में यही सबसे बड़ा अंतर है। अठारह साल सत्ता में रहे किन्तु प्रदेश और जिले में भाजपा ने फूटी कौड़ी का काम नहीं किया अब जनता को बताने के लिये कुछ नहीं है तो धर्म की आड़ ले रहे हैं। वहीं कांग्रेस की 15 माह की सरकार का जिक्र करते हुए अपनी योजनाओं को सांसद ने बताया और कहा जिन्होंने किसान कर्जमाफी योजना पर विराम लगाया है आप सभी को मिलकर उन्हें सत्ता से बाहर करना है। 2. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार फिर आप सभी इतिहास दोहरायेंगे- प्रियानाथ प्रियानाथ लगातार लोगों के बीच पहुंचकर उनसे समस्याओं को पूछ रही है वहीं आज प्रियानाथ ने आज गुरैया और भगवान श्रीचंद स्कूल में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रियानाथ ने कहा कि मुझे विश्वास है फिरसे इतिहास दोहराएगा ओर कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को प्रतिमाह 15 सौ रुपये और पांच सौ रुपयों में रसोई गैस सिलेण्डर मिलेगा। पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत बच्चों को कक्षा के.जी से 12 वीं तक की उच्च गुणवत्ता शिक्षा नि:शुल्क प्राप्त होगी। पात्र बच्चों को कक्षावार 500 रुपये से 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जावेगी। प्रियानाथ ने भगवान श्रीचंद स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नगर में ऐसे स्थान बहुत कम हुआ करते हैं जहां ज्ञान ध्यान और सम्मान एक साथ मिले और संस्कारों की यह बुनियाद बचपन से डाली जावे। ताकि हमारे देश को एक सशक्त नागरिक मिल सके। 3. गरीब भाइयों और बहनों के लिए भाजपा सरकार जरूरी - विवेक बंटी साहू भाजपा के छिंदवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू वार्ड का लगातार जनसम्पर्क जारी है इस दौरान वार्डो में बंटी साहू को भव्य स्वागत एवं जीत का आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान सभी वार्डवासियों को धन्यवाद देते हुए बंटी साहू ने कहा कि सबका साथ सबका विश्वास और सबका कल्याण के साथ भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी योजनाओं से आमजन को लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आगे भी भाजपा की योजनाओं को लाभ उठाने और भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की। 4. पांढुरना में नीलेश उइके का लगातार जनसंपर्क जारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने तारीख के नजदीक आते ही प्रचार प्रसार का जोर पकड़ लिया है इस दौरान प्रत्याशी जनता के समक्ष पहुंचकर उनसे मतदान करने की अपील कर रहे हैं इसी क्रम में पांढुरना कांग्रेस प्रत्याशी निलेश उइके ने आज धगडिया रेहप धगडिया रैय्यत चौरई हीरावाडी बिछुआ हीरावाडी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में चुनाव प्रचार किया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को फिरसे मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट करने की अपील की। इस दौरान क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे। 5. सड़क नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर लगाकर हर्राढ़ाना वासियों ने जताया विरोध। गुढ़ीअम्बाडा विकासखंड जुन्नारदेव की सबसे बड़ी व बाहुल्य आबादी वाली ग्राम पंचायत पालाचौरई के ग्राम हर्राढ़ाना क्षेत्र में तालाब व सड़क निर्माण न होने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है एवं रोड नहीं तो मतदान नहीं का पोस्टर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने एवं मतदान न करने को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा एवं ढ़ाने के मुख्य द्वार पर पोस्टर लगाकर साथ ही काले झंडे गाड़कर पंचायत व प्रशासन के प्रति विरोध जताया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के द्वारा मात्र आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया गया वहीं ढाना क्षेत्र में बनने वाला डेम तालाब भी अधूरा है। मामले की जानकारी लगते ही जुन्नारदेव एपीओ शोभित श्रीवास्तव मनरेगा एसडीओ वारू धुर्वे सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि ढ़ाना क्षेत्र में पहुंचे एवं ग्रामीणों से चर्चा कर पंचायत के लेटर पैड पर चुनाव के बाद सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य कराए जाने को लेकर लिखित आश्वासन दिया गया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने मतदान करने की शपथ ली साथ ही काले झंडे व मतदान बहिष्कार का पोस्टर हटाया। 6. निगम कमिश्नर ने किया आदर्श मतदान केंद्रो का भ्रमण नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने गुरुवार को नगरीय क्षेत्र के पांच आदर्श मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। इस दौरान संबंधित जोन के जोनल अधिकारी कमिश्नर के साथ रहे। कमिश्नर ने भ्रमण के दौरान सभी आदर्श केंद्रो के शौचालय में सफाई तथा पानी की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए इसके साथ ही कमिश्नर ने मतदान केंद्रो को आकर्षक बनाने केंद्रो तक पहुंचने हेतु दिशा सूचक चिन्ह लगाने एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 7. जैन महिला मंडल ने जरूरत मंदों के किया वस्त्र वितरण तीर्थंकर महावीर भगवान के 2550 वें निर्वाण महोत्सव पर आज जैन सौशल वूमेन ग्रुप द्वारा नगर के एकता पार्क में स्टाल लगाकर हजारो जरूरत मंदों को वस्त्र एवं मिष्ठान वितरित कर दीपावली महापर्व सहित श्री वीर प्रभु के 2550 वें निर्वाण महोत्सव की खुशियां मनाकर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जैन शौसल वूमेन ग्रुप की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही। 8. देर रात कोतवाली पुलिस ने कि वाहनों की जांच आचार संहिता लगने के बाद से शहर में लगातार रात 12 बजे से रात 2 बजे तक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल देर रात कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चालकों से जरूरी पूछताछ एवं वाहनों की जांच की गई। 9. महाराष्ट्र पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में बाहरी पुलिस बल बुलाया गया है। इस दौरान आज महाराष्ट्र से छिंदवाड़ा पहुंचे पुलिस बल ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला और बल प्रदर्शन किया। 10. धनतेरस और दीपावली में सजा बाजार दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों में अच्छी-खासी चहलपहल देखने को मिल रही है। शाम होती ही बाजार ग्राहकों से भर जा रहे हैं। रंग-बिरंगे बल्ब से लेकर मिट्टी के दीए से बाजार सज गया है। रंग-बिरंगी झालरों हर वेराइटी और रेंज में उपलब्ध है। वहीं मिट्टी के दीए सहित मूर्ति में भी कीमत में हल्की बढ़ोतरी हुई है। कुल्हिया चुकिया ढक्कन आदि का मूल्य बडा छोटा के आधार पर है। कपड़े और ज्वेलरी दुकान में भी सभी तरह के आकर्षक आइटम भर गए हैं। 11. प्रयास वुमन क्लब एवं सोनी कंप्यूटर ने किए कपड़े वितरण दीपावली के शुभ समाज सेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंच कर सेवाएं दी जा रही है इसी क्रम में आज प्रयास वुमन क्लब एवं सोनी कंप्यूटर द्वारा आदि शक्ति माता मंदिर जेल बगीचा नि शुल्क कपड़े वितरण किए गए एवं बच्चों को मिठाई एवं खिलौने वितरण किये गए।