क्षेत्रीय
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची । जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह के कुशासन में मध्यप्रदेश केवल प्रतीकात्मक रूप से ‘बीमारू’ नहीं है बल्कि सही में एक बीमार प्रदेश बन गया है। चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं की इतनी लचर व्यवस्था है। ये जो रोज़ शिवराज सिंह कहते रहते हैं ना कि ‘‘छोड़ूंगा नहीं-छोड़ूंगा नहीं’’ असल में इन्होंने तो जनता को ही कहीं ना नहीं छोड़ा बीमार लोगों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी ही कहीं का नहीं छोड़ा। यही कारण है कि इसी साल मई में 13000 डॉक्टरों ने शिवराज सिंह सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ़ धरना दिया था।