Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Nov-2023

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून के पुलिस लाइन में ये खास कार्यक्रम रखा गया था. इसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. राष्ट्रपति महोदया ने इस दौरान सीएम धामी और राज्यपाल के कामों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि इन दोनों के नेतृत्व में राज्य हर दिन मजबूत हो रहा है. आदरणीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के दिल्ली प्रस्थान से पूर्व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उन्हें मानसखण्ड यात्रा हेतु भी आमंत्रित किया। यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि महिला सशक्तिकरण की प्रतीक आदरणीय राष्ट्रपति महोदया ने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आतिथ्य स्वीकार किया। राजधानी देहरादून में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है। राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैल्स में चार बदमाश सुबह 10:00 बजे के करीब दुकान के खुलते ही अंदर घुस आए और उन्होंने बंदूक की नोक पर दुकान में मौजूद सभी कर्मियों को बंदी बना लिया। इसके बाद उन्होंने दुकान में मौजूद सभी गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए। चुकी आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लगभग शहर की सभी पुलिस पुलिस लाइन में हो रहे कार्यक्रम में व्यस्त थी। इस वजह से चोरों को भागने में भी आसानी हुई। त्योहार नजदीक आते ही मिलावटखोरी का धंधा भी जोरो पर शुरू हो जाता है जिसके चलते त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग द्वारा जगह जगह छापेमारी की जाती है उसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत शिवराज पुर टोल टैक्स पर आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चालाय गया जिसमें विभाग द्वारा मावा बतिसा रसगुल्ले बर्फ़ी ओर बूंदी के सेंपल लिए गए जो उत्तरप्रदेश के अफजलगढ़ ओर केहरिपुर से लाया जा रहा था वंही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाश फुलारा ने वताया की त्योहार को देखते हुए आज सुबह 6 बजे से कार्यवाही की जा रही है रूड़की के भगवान पुर क्षेत्र में उद्यान विभाग से 60 पेड़ो की परमिशन लेकर 200 पेड़ो के बाग पर आरी चलाने का काम दिन रात जारी है और ख़ास बात यह है कि यह पेड़ किसी बीमारी से ग्रस्त नही है बल्कि कुछ भूमाफिया यहाँ कॉलोनी काटने के लिए हरे भरे पेड़ो पर आरी चलाने का काम कर रहे है राज्य स्थापना दिवस में रूद्रप्रयाग जनपद के सबसे बडे ब्लॉक अगस्त्यमुनि की प्रमुख विजया देवी ने जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये हैं।। उन्होंने कहा जनपद में हर वर्ष राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम अगस्त्यमुनि में मनाया जाता है किन्तु अगस्त्यमुनि ब्लॉक प्रमुख विजया देवी को ना तो राज्य स्थापना दिवस की तैयारी बैठकों में बुलाया जाता और ना ही कार्यक्रम में। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा सरकारी कार्यक्रमों को भाजपा का अखाडा बनाया है। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं व संगठन के पदाधिकारियों की भरमार है। उत्तरकाशी में उत्तराखंड स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया भगत सिंह कोश्यारी पूर्व मुख्यमंत्री को सोल वा स्मृति चिन देकर सम्मानित किया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड विकास की राह पर तेजी से आगे बढ रहा है और आने वाला कालखंड नए व बेहतर उत्तराखंड के निर्माण के नजरिए से महत्वपूर्ण है। उत्तराखण्ड को विकसित व आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए एकजुटता के साथ काम करना होगा।