#jabalpurexpress #rahulgandhi #jabalpurnews कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने जबलपुर में रोड शो किया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश बलात्कार और बेरोजगारी का कैपिटल है। उज्जैन में 11 साल की बच्ची के साथ रेप होता है। बेरोजगारी का कैपिटल मध्यप्रदेश है। ये लोग नफरत फैलाते हैं। एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से लड़ाते हैं। एक जात को दूसरी जात से लड़ाते हैं। राहुल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री तोमर का लड़का भ्रष्ट है। यहां बीजेपी के नेता आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करते हैं। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की मदद नहीं करती। मनरेगा हम लाए भोजन का अधिकार हम लाए जमीन अधिग्रहण हम लाए पेसा कानून हम लाए। मुझे एक योजना बता दो जो उन्होंने गरीबों के लिए लाई है । वो आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। हम कहते हैं जल जंगल जमीन पर आपका अधिकार है। वो कहते हैं आप तो वनवासी हो। जबलपुर की पश्चिम विधानसभा प्रदेश की वो सीटों पर शुमार है। जहां कांटे की टक्कर है। भाजपा ने यहां से जबलपुर सांसद राकेश सिंह को खड़ा किया है तो कांग्रेस से पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोत प्रत्याशी है। इस सीट पर अब कार्यकर्ता भी आमने-सामने आ गए है। देर रात हाथीताल में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हों गया। जानकारी लगते ही भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी तरूण भनोत के भाई गौरव भनोत मौके पर पहुंचे। वही विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टाफ भी आ गया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आरपीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान मुंबई निवासी एक युवक के पास से करोड़ों रुपए के सोने के जेवरात जप्त किए है। युवक का नाम अविनाश बताया जा रहा है जों कि मुंबई का रहने वाला है। आरपीएफ ने संदेह के आधार पर युवक अविनाश को जब पकड़ा तो उसके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के जेवरात मिले। आरपीएफ ने जीएसटी विभाग को इस मामले की जानकारी दी है। आरपीएफ का कहना है कि अविनाश के पास से जेवरात संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं। इधर जानकारी मिलने के बाद सराफा एसोसिएशन के अधिकारी भी आरपीएफ थाने पहुंचे और उनकी कार्रवाई को अवैध बताया।