चुनाव और धान कटाई का व्यापार पर दिख रहा असर प्रशिक्षण ही मतदान केंद्र में सफलता दिलाएगा - कलेक्टर ड़ॉ.मिश्रा १० गांवों की मत्स्य सहकारी समितियों ने मतदाता जागरूकता हिन्दु धर्मावल्बियों का सबसे प्रमुख त्यौंहार दीपावली हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर सहित पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पंच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरूवात १० अक्टूबर धनतेरस से होगी। इस दिन धन व संपन्नता के लिये कुबेर देवता की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जावेगी। दीपावली पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह सज गये है। लेकिन इस साल इन दिनों धान की कटाई का कार्य जोरों पर होने से व विधानसभा चुनाव को लेकर १७ नव बर को मतदान होना है। जिसको लेकर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में चुनावी माहौल जोरों पर है और लोग शहर सहित ग्रामीण अंचलों में चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे है। जिससे बाजार में ग्राहकी कम नजर आ रही है और धंधा भी मंदा है। धनतेरस के एक दिन पूर्व जेवरात व कपड़े एवं इलेक्ट्रानिक सहित अन्य दुकानों में ग्राहकों की भीड़ कम ही रही। जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा गुरुवार को विधान सभा कटंगी और वारासिवनी में आयोजित हो रहे मतदान दल कर्मियों के प्रशिक्षण में शामिल हुए। वारासिवनी के महाविद्यालय में डीईओ ड़ॉ. मिश्रा मतदान दल कर्मियों के साथ जाकर बैठे और मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इसके बाद स्वयं सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां लिया जा रहा प्रशिक्षण मतदान केंद्र के भीतर बड़ा उपयोगी होगा। इसलिये इस प्रशिक्षक को १७ तारीख को होने वाले मतदान की सफलता के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण माने। यही प्रशिक्षण मतदान के दिन होने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा। साथ ही उन्होंने इस बात से भी आश्वस्त किया है कि मतदान सामग्री छूट भी जाये तो चिंता न करें। विधान सभा निर्वाचन २०२३ के अंतर्गत प्रत्येक मतदाताओं तक मतदान दिवस और समय की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किये जा रहे है। इस अभियान में मत्स्य विभाग भी अपनी समितियों के सदस्यों के माध्यम से जागरूकता रैली निकालकर मतदान का संदेश दे रहे है। बुधवार को मत्स्य विभाग अंतर्गत आने वाली १० गांवों की समितियों के मध्यम से रैली आयोजित की गई। मत्स्य विभाग बालाघाट द्वारा ग्राम पंचायत कोहका विकासखण्ड बैहर में मछुआ सहकारी समिति भीमोड़ी बलगांव मोहगांव सीतलपानी जता सीताडोंगरी झरखेड़ा स्वसहायता समूह खोलवा आमगांव के लगभग २०९ सदस्य उपस्थित हुए। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान होना है। मतदान केंद्रो पर होने वाले मतदान तथा विभिन्न लिफाफों अलग अलग वर्ग के मतदाताओं की इंट्री पीठासीन अधिकारी की डायरी में अनिवार्य रूप से करना होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में इन अधिकारियों को इंट्री के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की गलतियॉं न हो। यह प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र में आयोजित किया गया। जिले में मदिरा के अवैध रुप से निर्माण संग्रहण और विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी वृत्त कटंगी के ग्राम सुकड़ीघाट मेहदोली कोडमी बासी एवं सालेबर्डी में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें आबकारी की टीम द्वारा 120 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 43 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर कुल 04