मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भाजपा कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने जनसंपर्क की रफ्तार बढ़ा दी है । राजधानी की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से भगवान दास सबनानी तो वहीं कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपने जनसंपर्क की रफ्तार बढ़ा दी है । बुधवार को पीसी शर्मा भीम नगर वल्लभनगर सहित अन्य जगहों पर पहुंचे और लोगों से जनसंपर्क किया । तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी भगवान दास सबनानी ने पांच नंबर सहित कई स्थानों पर जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया । दोनों ही प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज कर दिए हैं ।