केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंची । जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं को गिनाया। निर्मला सीतारमण ने किसान सम्मन निधि योजना फसल बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना समेत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को बताया इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना लाडली बहन योजना सहित अन्य योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया । भोपाल दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा कि 2003 के पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था जिसे आज भारतीय जनता पार्टी ने विकासशील राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है ।