क्षेत्रीय
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। सतना के चित्रकूट में चुनावी सभा संबोधित करने के बाद वे रीवा पहुंची हैं। प्रियंका गांधी ने चित्रकूट में कहा कि हमें पांच साल दे दो भारी बहुमत से जिताओ ताकि कोई हमारी सरकार को फिर से चोरी न कर पाए ताकि आपको फकीरों से छुटकारा हो मामा जी से छुटकारा हो और जो आपकी सेवा करता हो वैसा नेता आपको मिले। कांग्रेस ने हमेशा आपकी हिफाजत की है। प्रियंका ने कहा MP सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है। CM कहते हैं कि हम मामा हैं। रिश्ता निभाने से बनता है वरना कंस भी मामा है। मुझे मतलब नहीं कोई अपने आपको फकीर बोले मामा बोले। देश की संपत्ति गिने-चुने लोगों को सौंप दी। मेरे लिए तो आप भ्रष्ट हो।