क्षेत्रीय
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी गुरुवार को MP के दौरे पर हैं। राहुल ने अशोकनगर के नईसराय में चुनावी सभा में कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं। अगर आप सोचते हो कि एमपी-एमएलए सरकार को चलाते हैं तो गलत सोचते हो। । मोदी कहते हैं सारा प्राइवेट कर दो। पब्लिक सेक्टर में दलित आदिवासी थे। कंपनी बेच दी। उनको बेरोजगार कर दिया। दो-तीन-चार लोगों को देश की पूंजी बेच दी। राहुल ने कहा कि ये अडाणी कैसे बना। 30 हजार करोड़ रुपया 16 कंपनियों को मिला। ये पैसा फसल बीमा और जीएसटी का आपका था। ये ऐसी कंपनियों को दिया गया जिनमें न एक आदिवासी न ओबीसी न दलित है। जब आप बीमा का पैसा मांगते हो तो कंपनियां मना कर देती हैं। कहती हैं- आपका कोई नुकसान नहीं हुआ।