Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Nov-2023

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी गुरुवार को MP के दौरे पर हैं। राहुल ने अशोकनगर के नईसराय में चुनावी सभा में कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं। अगर आप सोचते हो कि एमपी-एमएलए सरकार को चलाते हैं तो गलत सोचते हो। । मोदी कहते हैं सारा प्राइवेट कर दो। पब्लिक सेक्टर में दलित आदिवासी थे। कंपनी बेच दी। उनको बेरोजगार कर दिया। दो-तीन-चार लोगों को देश की पूंजी बेच दी। राहुल ने कहा कि ये अडाणी कैसे बना। 30 हजार करोड़ रुपया 16 कंपनियों को मिला। ये पैसा फसल बीमा और जीएसटी का आपका था। ये ऐसी कंपनियों को दिया गया जिनमें न एक आदिवासी न ओबीसी न दलित है। जब आप बीमा का पैसा मांगते हो तो कंपनियां मना कर देती हैं। कहती हैं- आपका कोई नुकसान नहीं हुआ।