Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Nov-2023

1. 27 लाख किसान गवाह है कर्ज माफी के – कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शाम 7 बजे लालबाग में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्यारह साल का छिंदवाड़ा और आज का छिंदवाड़ा आप सबके सामने है। गवाह आप सब हैं ये जो बुजुर्ग बैठे हैं यह जानते हैं आज छिंदवाड़ा की अपनी अलग पहचान है। भोपाल के लोग नही जानते थे कौनसा छिंदवाड़ा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज कितना भी झूट बोल लें प्रदेश के 27 लाख किसान इस बात के गवाह हैं कि उनका कर्जा माफ हुआ है। 2. छिंदवाड़ा कमलनाथ का नही गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियों का गढ़- वी डी शर्मा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने छिंदवाड़ा पहुंचे वी डी शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ में आज भाजपा कार्यालय में बैठक ली जिसमें कार्यकर्ताओं को उन्होंने जीत के मंत्र बताए साथ ही बूथ मजबूत करने के लिए मूल मंत्र भी दिए इस दौरान शर्मा ने कमलनाथ पर सीधा निशाना साधा उन्होंने कहा की छिंदवाड़ा कमलनाथ का गड़ नही वे यह परिवार वाद की राजनीति कर रहे है वे चुनाव लडेंगे उनकी पत्नी चुनाव लडेगी उनका बेटा चुनाव लड़ेगा अब उनकी बहू तयार हो रही है तो क्या छिंदवाड़ा का युवा घांस छिलेगा। उन्होंने कहा की कमलनाथ की गिल्ली अब उड़ चुकी है। प्रदेश की जनता फिर से भाजपा को चुनेगी। 3. सबके सहयोग से मिलेगा जीत का रास्ता - स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को चौरई पहुंची यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा के पक्ष में गुड़ मंडी में आयोजित सभा को संबोधित किया केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबके सहयोग से जीत का रास्ता निकलेगा कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नही है गरीब की बेटी को पूजने वाले शिवराज सिंह के साथ आप सभी चलें और जनता को भी बताएं पूरे प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं ने अलग माहौल बनाया है किसानों को दी जाने वाली राशि केंद्र और राज्य दोनो सरकारें दे रही है शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को सशक्त बनाया है। 4. केंसर जागरूकता के साथ बताया मतदान का महत्व आज श्री नारायण सोसाइटी फॉर एजुकेशन छिंदवाड़ा द्वारा केंसर जागरूकता दिवस एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र खजरी एवं जामुनझिरी में हर उम्र के बच्चों तथा अभिभावकों को संस्था प्रमुख डॉ मृदुला शर्मा वैशाली हिवसे आरती शर्मा विजय शर्मा के द्वारा जानकारियां प्रदान की गईं जिसके अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों को मार्गदर्शन दिया। इसके अतिरिक्त कैंसर जागरूकता दिवस के दृष्टिगत लक्षण नज़र अंदाज़ करना हानिकारक और उपचार पर प्रकाश डाला। साथ ही मतदाता जागरूकता के सन्दर्भ में विचार भी साझा किए। 5. जनसंपर्क के जुटे विवेक बंटी साहू भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू द्वारा लगातार सघन जनसंपर्क किया जा रहा है इस दौरान आज छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के घाट परासिया सोनपुर रंगीनखापा सहजपुरी पाठरिया मारई और शहरी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान जनता द्वारा द्वारा विवेक साहू का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। 6. विधानसभा चुनाव के पूर्व हुई मशीनों की जांच चुनावी तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है जिसके तहत आज पीजी कॉलेज में मतदान व्यवस्थित तरीके से करवाने के लिए मशीनों की जांच की गई साथ ही व्यवस्थित तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें विधिवत रूप से पैक किया गया। 7. कलेक्टर मनोज पुष्प पहुंचे प्रशिक्षण शिविर में एमएलबी स्कूल में चल रहा है प्रशिक्षण को लेकर आज कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल को आज ईवीएम मशीन के संबंध चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसको लेकर आज कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही वृद्ध जनों के लिए वोटिंग के लिए स्पेशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 8. इनरव्हील क्लब द्वारा शासकीय विद्यालय में बांटी गई दीपावली के लिए सामग्री दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही इसके प्रति उत्साह और उमंग बढ़ने लगी है इसी कड़ी में इनरव्हील क्लब द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला शिवानी प्राण मोती एरिया में साफ सफाई करके स्कूल को पेंट किया गया इसके अलावा दिया रंगोली सीनरीज और वहां के बच्चों के लिए किताबें पेंसिल चॉकलेट खिलौने कलर टेडी बेयर इत्यादि वहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब के सदस्य एवं अध्यक्ष के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे। 9. सांसद नकुलनाथ ने बढ़ाया क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह सांसद नकुलनाथ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता में हमेशा से युवा रहे हैं इसीलिये मैंने विश्वविद्यालय और खेल प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण का सपना देखा था जो पूरा नहीं हुआ किन्तु और कुछ दिनों की बात है। कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं फिर छिन्दवाड़ा की समस्त थमी हुई योजनायें प्रारंभ होगी। सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थित क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आईपीएल टीम का नाम तय करना है इसके लिये मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से अनेकों नाम प्रदेशभर से प्राप्त हो रहे हैं किन्तु मैं चाहता हूं कि सबसे अच्छा नाम छिन्दवाड़ा से प्राप्त हो। सबसे अच्छा नाम सुझाने वाले को मेरी ओर से पुरस्कृत किया जावेगा।