विशेष अभियान के तहत 200 लीटर अवैध शराब जप्त रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यो का डीआरएम ने लिया जायजा कोई बच्चा भूखा न रहे इसकी चिंता सबसे पहले शिवराज सरकार ने की- भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे आगामी विधानसभा को दृष्टिगत रखते हुये बालाघाट पुलिस द्वारा आचार संहिता के उपरांत अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटंगी माणिकमणी कुमावत के निर्देशन में ८ नवम्बर को तिरोड़ी थाना प्रभारी गेहलोत सेमलिया एवं थाना प्रभारी कटंगी जयन्त मर्सकोले की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सावरी में दबिश देकर आधा दर्जन लोगों के पास से करीब 137 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त किया गया। इसके अलावा वारासिवनी व लालबर्रा पुलिस ने २ लोगों के पास से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। आचार संहिता के दौरान पुलिस ने अब तक ५८१० लीटर कच्ची शराब जप्त की है। लालबर्रा बस स्टैंड में बुधवार बाजार के चुनावी सभा को भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मौसम हरिनखेड़े ने निर्दलीय उम्मीदवार विशाल बिसेन आप पार्टी के उम्मीदवार शिव जायसवाल और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार श्रीमति अनुभा मुंजारे ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया लंबे समय बाद नागपुर रेल मंडल की डीआरएम नम्रता त्रिपाठी ने बुधवार को बालाघाट रेल्वे स्टेशन पहुंच अमृत भारत योजना के तहत बालाघाट स्टेशन में ७ करोड़ की लागत से चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्यो में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने रेल्वे के अधिकारी कर्मचारियों व ठेकेदारों की क्लास लेते हुये निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देशित किया। डीआरएम त्रिपाठी ने सबसे पहले नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया इसके बाद रेल्वे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया। डीआरएम के साथ दर्जन भर से अधिक रेल्वे के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिले के लांजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे द्वारा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर सघन जन संपर्क कर जन सभा को भी संबोधित किया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी कर्राहे ने बुधवार को रिसेवाड़ा में जन सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पहले देखने व सुनने मिलता था गरीबी के चलते लोग आधा पेट भोजन करते थे और बच्चों को भरपेट भोजन खिला पाते थे। लेकिन इस बात की किसी ने चिंता किया था वे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे। जब वे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने केन्द्र की सरकार को आगाह किया कि कोई भी गरीब का बच्चा भूखा न सोये। जिससे केन्द्र की सरकार ने मध्यान्ह भोजन योजना प्रारंभ किया। जिसे सबसे पहले देश के अंदर शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग के लिये कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान विशाल बिसेन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि जिले में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी व पलायन की है। जिले में रोजगार के संसाधन नहीं होने से बड़ी संख्या में बेरोजगारी बढ़ रही है व गरीब मजदूर रोजगार के लिये महानगरों की ओर पलायन कर रहा है। जनता मुझे चुनाव में अपना जनमत देकर विधानसभा भेजती है तो जिले में बड़े उद्योग धंधों की स्थापना व करीब २०० लघु उद्योग खुलवाकर रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। कृषि को मनरेगा से जोड़ा जाएंगा व जिले में बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का प्रयास किया जाएंगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार से प्रारंभ हुये मतदान दल कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका के बारे में संबोधित किया। उन्होंने मतदान दल कर्मियों से कहा कि आप सभी जिला निर्वाचन कार्यालय के लिये हाथ पैर के समान है। जब हाथ और पैर ठीक से काम करेंगे तो ही निर्वाचन सफलता प्राप्त करेगा। साथ ही हाथ पैर से जुड़ा हुआ शरीर व्यवस्थित तरीके से सुचारू रूप से निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया कर पायेगा। डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि हर कोई अपने हाथ पैर की सलामती के लिए सोचता है। डीईओ डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि सामग्री को लेकर आप लोगो को चिंता करने की आवश्यकता नही है। आरओ स्तर से सामग्री के जो चार से पांच थैले तैयार किये जाएंगे उन्हे दो से तीन बार टीम चेक करेगी। आप लोगो को सिर्फ ईवीएम और विभिन्न लिफाफे ध्यान रखना होगा।