JABALPUR - राहुल गांधी कल जबलपुर में करेंगे रोड शो कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार महाकौशल आ रहें है। गुरुवार 9 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जबलपुर आ रहें है। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे और फिर शुक्रवार की सुबह सतना के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी के जबलपुर दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन और कांग्रेस तैयारी में जुट गई है। राहुल गांधी गुरुवार को जिले की तीन विधानसभा में रोड शो करेंगे। जबलपुर पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इके पास से आधा दर्जन से अधिक पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किये है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गढ़ा थाना पुलिस को मुखबिर मिली थी जगत ठाकुर अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध फायर आर्म्स शहर और ग्रामीण इलाके में बेच रहा है. मुखबिर कि सूचना मिलते ही पुलिस ने बड़ा दादा मैदान में दबिश दी वंहा से पुलिस ने जगत सिंह ठाकुरमिथलेश पांडे मगन तिवारी और राम राज चौधरी को गिरफ्तार किया है. भोजपुरी सुपरस्टार बॉलीवुड एक्टर और यूपी के गोरखपुर से भाजपा के सांसद रविकिशन मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक बनाए गए हैं... रविकिशन की सभाएं भाजपा मुख्यतह उन इलाकों में आयोजित कर रही है जहां यूपी और बिहार से ताल्लुक रखने वाले वोटर निवास करते हैं... रविकिशन भी जहां सभाएं कर रहे हैं वहां अपने भोजपुरिया अंदाज़ में चुनावी सभाएं कर रहे हैं... जबलपुर का कुख्यात सटोरिये मट्टू केशवानी के नरियल वाली गली निवाड़गंज सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये पुलिस ने मट्टू सहित 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया जहा पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 हजार 310 रूपये जप्त किये गये है। वही सीएसपी रितेश कुमार शिव ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी अपने सहयोगियों के साथ बिल्टी में अलग अलग सट्टा पट्टी लिखकर सट्टे का काम कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जबलपुर के सिविल लाईन इलाके से दो माह पहले एक महिला के गले से सोने की चैन लूटने वाले एक अन्य फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने उक्त आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है। गढ़ा पुलिस का कहना है की 6 सितम्बर को मिलेनियम कालोनी में रहने वाली सुशीला देवी जब सुबह मॉर्निंग वाक् के लिए निकली थी तभी मोटर सायकल पर सवार दो युवको ने उनके गले से सोने की चैन लूट ली थी। पीड़ित महिला ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज कराई थी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म 12-डी में घर से ही मतदान करने की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने का सिलसिला आज बुधवार को भी जारी रहा । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कोमलचन्द चंद जैन से मतदान कराने आज सुबह मतदान दल उनके लार्डगंज स्थित निवास पहुँचा । उन्होंने अपने सुपुत्र की सहायता से मतदान किया ।