Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Nov-2023

बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बद्रीनाथ धाम पहुंची। भगवान बदरी विशाल के दरबार में राष्ट्रपति ने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। राष्ट्रपति के बद्रीनाथ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति वहां पहुंची हैं। बाबा बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंची राष्ट्रपति ने पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद है। उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सशक्त नेतृत्व में लगातार विभिन्न स्तर पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने अपने प्रयासों में एक और सफलता हासिल करते हुए मोटर साइकिल से स्मैक की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों फारुख पुत्र खलील निवासी जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर इखलाक पुत्र शाहबाज निवासी जैनपुर लक्सर को 100-100 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। उत्तराखंड के जंगलों में मौजूद दुर्लभ प्रजाति के उल्लुओं ने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की चिंता बढ़ा दी है। चिंता इस बात की है कि दीपावली में धन प्राप्ति के लिए उल्लुओं की बलि देने का अंधविश्वास अभी भी जारी है।यही कारण है कि उल्लुओं की तलाश में इन दिनों जंगलों में घुसपैठ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने सभी फॉरेस्ट डिवीजन में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। उत्तराखंड में उल्लुओं की कई दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं। आज एसजीआरआर पब्लिक स्कूल का एनुअल फंक्शन मनाया गया बड़ी धूमधाम के साथ इस फंक्शन को सेलिब्रेट किया गया और इस मौके पर आई ए एस स्वाति भदौरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस मौके पर छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोहया इस मौके पर छात्र व छात्राओ के साथ साथ अभिभावक भी मौजूद रहे आई ए एस स्वाति भदौरिया ने इस मौके पर सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों व शिक्षको बधाई दी उन्होंने कहा की जिस तरह से छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जनता को भी जगरूग किया जो बहुत सरहनीय है कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी सूरज रमोला ने 17 वोटो से निर्दलीय संजय जोशी को हराकर अध्यक्ष पद पर बाजी मार ली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 5 साल बाद कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा मिला है। चुनाव जीतने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कॉलेज प्रशासन ने शपथ दिलाई छात्रसंघ चुनाव में 37 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मतदान किया उपाध्यक्ष पद पर अमन सिंह बिष्ट छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कविता बोहरा सचिव पद पर कमल सिंह बोहरा संयुक्त सचिव पद पर विवेक मिश्रा कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ बिष्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर गौरव कांडपाल ने जीत दर्ज की।