Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Nov-2023

सीआरपीएफ व बीएसएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च प्लास्टिक की पन्नियों एवं मटकों में भरा हुआ 830 किलो महुआ लाहन जब्त दूसरे दिन भी हुआ ईवीएम का कमिशनिंग कार्य प्रदेश में १७ नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुये बैहर पुलिस के द्वारा सीआरपीएफ १२३ वीं बटालियन के जवानों के साथ मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। जो बैहर थाना से होते हुये खुरमुंडी व रौंदाटोला होते हुये कस्बा बैहर के बस स्टैण्ड राममंदिर चौक सहित प्रमुख चौराहों से होते हुये वापस थाना पहुंच संपन्न हुआ। इस संबंध में बैहर थाना के उप निरीक्षक पंकज मुद्गल ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने व आगामी दीपावली पर्व को लेकर क्षेत्रवासियों से शांति बनाये रखने अपील करने पुलिस व सीआरपीएफ जवानों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसी तरह मलाजखंड थाना से भी पुलिस व बीएसफ के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रदीप जायसवाल की भाजपा की सदस्यता एवं भाजपा का प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर लंबे समय से नाराज चल रहे पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल को मनाने बालाघाट प्रभारी दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उत्तरप्रदेश शासन संजय खंडेलवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उनके निज निवास पहुंचे। जहां आधे घंटे चली चर्चा के दौरान भाजपा प्रत्याशी एवं पार्टी के पक्ष में कार्य करने की अपील की जिले में मदिरा के अवैध रुप से निर्माण संग्रहण और विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी वृत वारासिवनी के द्वारा कौड़ीटोला के जँगल में अलग-अलग स्थानो से प्लास्टिक की पन्नियों एवं मटकों में भरा हुआ लगभग 470 किलो महुआ लाहन जब्त कर 01 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार आबकारी वृत बालाघाट के ग्राम चिचगांव के जंगल मे नाले किनारे प्लास्टिक की पन्नियों में भरा 360 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 83000 रूपये है। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे दिन ईवीएम का कमिशनिंग कार्य किया गया। इस दौरान सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों ने अपने निर्देशन में इस कार्य को कराया गया। इस दौरान राजनितिक दलों और उम्मी दवारों के प्रतिनिधि भी उपस्थि‍त रहे। विधानसभा निवार्चन 2023 के अंतर्गत मतदान केंद्रो पर फोर्स के वितरण और तैनाती के मद्देनजर मंगलवार को आयोजित हुई बैठक में गहन चिंतन मनन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एसपी श्री समीर सौरभ जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा अपर कलेक्टंर श्री ओपी सनोडिया एएसपी श्री विजय डावर सहित नक्स ल प्रभावित क्षेत्र के एएसपी और राजस्वए तथा पुलिस विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सामान्यर मतदान केंद्रो के अलावा अति संवेदनशील और नक्सील प्रभावित मतदान केंद्रो पर फोर्स की उपलब्धिता पर विचार किया गया। साथ ही फोर्स के रूकने भोजन आदि बिंदुओ पर निर्णय लिया गया। इसके अलावा मतदान केंद्रो तक बसों हो या अन्यब वाहनों के माध्य म से फोर्स को पहुंचाने पर चर्चा की गई।