Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Nov-2023

विधानसभा चुनाव कराने गठित मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज मंगलवार से माढ़ोताल स्थित श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में प्रारम्भ हो गया है । मतदान कर्मियों के साथ-साथ यहाँ माइक्रो आब्जर्बर और एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) बनाये गये कर्मचारियों को भी दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जबलपुर के लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत बेलबाग क्षेत्र में स्थित एक स्कूल परिसर में एक रिक्शा चालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे और खून फैला हुआ था... कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई .. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस का अमला भी पहुंच गया... मृतक ज्ञान सिंह रात में अपने साथी रिक्शा चालकों के साथ देखा गया था सब इंस्पेक्टर संध्या चंदेल ने बताया कि इस आधार पर पुलिस क्षेत्र के रिक्शा चालकों से पूछताछ कर रही है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है. हत्या की आशंका जताई जा रही है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर सप्ताह सोमवार को दोपहिया वाहन चालकों पर हेलमेट चालान किया गया जिसमें थाना प्रभारी ओमती वीरेंद्र सिंह पवार द्वारा आज नौदराब्रिज चौक पर हेलमेट चैकिंग के दौरान 67 बिना हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों से 19700 रुपए का चालान कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया गया। साथ ही उन्हें समझाया गया। हेलमेट पहनकर वाहन चलाये सड़क दुघर्टना से अपने को सुरक्षित रखे।यह कार्यवाही सप्ताह के सोमवार में की जाएगी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता जबलपुर पहुंच रही है उसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता जय राम रमेश का जबलपुर आगमन हुआ जहां जयराम रमेश ने जमकर केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार साधा वही जय राम रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों ईडी और सीबीआई का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है