Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Nov-2023

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम पुष्कर धामी मुंबई गए हुए हैं. कल उन्होंने विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक कर कई एमओयू साइन किए थे. आज उन्होंने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच कर भगवान गणपति के दर्शन किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान उत्साह एवं उमंग से भरे हुए मुंबई वासियों के साथ योग एवं सूर्य नमस्कार किया। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वस्थ भारत-सशक्त भारत’ के विज़न को साकार करने हेतु सभी को नियमित दिनचर्या में योग एवं प्रातः काल भ्रमण को शामिल करने का संदेश दिया । आज से अगले तीन दिनों तक राजधानी देहरादून में वीवीआईपी मोमेंट रहने वाला है। 7 से लेकर 9 नवंबर तक जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून के दौरे पर है तो वहीं 10 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी देहरादून के दौरे पर रहेंगे। चुंकी अभी त्योहारों का भी सीजन है तो सड़कों पर और बाजारों में आम जनों की भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी आज सपरिवार भगवान केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे। वह पूर्वाह्न 11 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचे केदारनाथ पहुंचने पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सांसद का स्वागत किया। मोहरा अक्स तथा बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह से स्टारडम की सफलता के शिखर पर पहुंची फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी पुत्री राशि के साथ बदरी केदार धामों के दर्शन करने पहुंची है आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन किये केदारनाथ दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेत्री दोपहर में श्री बदरीनाथ धाम पहुंची है। रूड़की डी ए वी कॉलेज में आज छात्रसंघ के चुनाव में ए बी वी पी ने बाजी मार ली हालांकि पिछले कई सालों से अध्यक्ष पद एन एस यू आई के हाथों में था पर अब अगर बात की जाए तो दो निर्दलीय को छोड़कर बाकी पूरे पैनल पर ए बी वी पी ने अपना कब्जा जमा लिया दो राज्यों में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव की वोटिंग आज हो रही है। इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी राज्यों में भारी बहुमत से जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इन दोनों राज्यों में काफी अच्छा कार्य किया है। कांग्रेस मन की बात सुनाती नहीं है मन की बात सुनती है। कांग्रेस सिर्फ चुनावी वादे नहीं करती है। आपको बता दे की पांच राज्यों में से प्रथम चरण का मतदान आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में हो रहा है।