Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Nov-2023

1. गोंडवाना के कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निज निवास कमलकुंज पहुंचे गोंगपा के हजारों पदाधिकारियों ने कांग्रेस का हाथ थाम इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता के दौरान गोंगपा के राष्ट्रीय व प्रादेशिक 200 पदाधिकारियों में बुधनी नरसिंहपुर शहडोल सिवनी बैतूल सहित प्रदेश के अन्य जिलों के हजारों पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 2. समय पर नही पहुंची जननी एक्सप्रेस नवजात की मौत तामिया पतालकोट के ग्राम गैलडुब्बा में नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है ग्रामीणों और परिवार वालों ने व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए नवजात की मौत का कारण एम्बुलेंस को बताया है। परिवार वालो का आरोप है कि गैलडुब्बा निवासी श्याम कुमारी पति ब्रजलाल उईके को प्रसव पीड़ा के चलते जननी 108 ऐम्बुलेंस की राह देखते देखते घर पर ही डिलेवरी होने से बच्चे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। 3. कलेक्टर मनोज पुष्प ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में आज कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा प्रति सोमवार को सप्ताह के प्रथम दिवस सभी विभागों की कार्य प्रणाली को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली जाती है इसी क्रम में आज कलेक्टर मनोज पुष्प ने समस्त विभागीय अधिकारी की समीक्षा की साथ ही आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 4. मतदाता जागरूकता के तहत सजी रंगोली शासकीय हाई स्कूल खजरी में स्वीप प्लान के तहत क्षेत्रीय सूचना प्रचार मंत्रालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत रंगोली जागरूकता रैली क्विज प्रतियोगिता लेखन चित्रकला आदि प्रतियोगिता की गई जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 5 गुलाबरा और छापाखाना में कमलनाथ की सभा आज छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में कमलनाथ है आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है यहां छिंदवाड़ा में तो डरते हैं क्योंकि यहां पर कमलनाथ है लेकिन पूरे प्रदेश में यह हाल है कि पैसे दो और काम कराओ । आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है । पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार ने चौपट प्रदेश बना दिया है । मैं मुख्यमंत्री था 15 महीने में से ढाई महीने तो आचार संहिता में चले गए साढ़े ग्यारह महीने मुझे काम करने का मौका मिला मैंने उसमें अपनी नीति का परिचय दिया मुझे सबसे बड़ी चिंता प्रदेश के नौजवानों की है जो नौजवान छिंदवाड़ा और प्रदेश का निर्माण करेंगे अगर उनका ही भविष्य अंधकार में होगा तो कैसे भविष्य का निर्माण होगा यह सबसे बड़ी चुनौती है । आज का नौजवान ठेका और कमीशन नहीं चाहता वह तो व्यवसाय का मौका और अपने हाथ के लिए रोजगार चाहता है । इसलिए सबसे ज्यादा इंस्टिट्यूट हमने छिंदवाड़ा में बने जहां नौजवानों के भविष्य का निर्माण होता है ।