निर्दलीय प्रत्याशी विशाल को मिल रहा जन समर्थन बालाघाट स्वर्णिम विकास मेरा लक्ष्य- ग़ौरीशंकर बिसेन परसवाड़ा एफएसटी दल ने ०१ लाख रुपये से अधिक की नगद राशि की जब्त बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ मतदाताओं से मिलकर जन आर्शीवाद मांग रहे है। प्रत्याशी विशाल बिसेन ने सोमवार को शहर मु यालय के जयस्तंभ चौक कोर्ट एवं तहसील परिसर बस स्टैंड सीएमएचओ कार्यालय होते हुए कालीमंदिर गौलीमोहल्ला गुजरी बाज़ार साईं मंदिर देवी चौक से शास्त्री चौक बैहर रोड मेन रोड सहित अन्य मोहल्लों में घूमकर जन संपर्क किया। जिन्हेंं जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। विधानसभा बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने 06 नवम्बर को लालबर्रा विकासखंड के ग्राम घटोलगाँव नेवरगाँव पौण्डी रमपुरी सिहोरा पाथरशाही बाबरिया बाबरिया टोला कटंगा घोटी डोरली बम्हनी और खैरी में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के विषयक चर्चा की । श्री बिसेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे चुनाव को जीतने के लिए मतदाताओं के घर घर जाकर उन्हें भाजपा सरकारी की योजनाओं का लाभ गिनाना होगा आज शिवराज जी कि लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को संबल मिला है उनके जीवन को एक नयी दिशा मिल रही है हम बालाघाट को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत हैं इस यज्ञ में आपके द्वारा एक आहुति की अपेक्षा लेकर मैं आपके समक्ष आया हूँ । बालाघाट विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत निगरानी के लिये विभिन्न दल बनाये गए है। जिले में प्रवेश करने वाले नाकों पर दलो द्वारा वाहनों की आवश्यक जांच की जाती है। जांच के लिये एसएसटी और एफएसटी दल निरंतर कार्यवाही में संलग्न है। सोमवार को परसवाड़ा विधानसभा के चांगोटोला से गुजरे वाहन क्र. एमपी-२२-एलओ-०९४९ के चालक से ०१ लाख ४० हजार ४५० रुपये नगद जब्त किये गए है। जिले में आचार संहिता के बाद से अब तक कुल ४७ लाख ७२ हजार ३२७ रुपये नगद जब्त किये गए है। कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर ३२ नर्मदा नगर निवासी रविवार की दोपहर करीब १२ बजे से लापता ५८ वर्षीय अधेड़ की लाश सोमवार की सुबह वैनगंगा नदी के बजरंग घाट में मिली। जिसकी सूचना कोतवाली थाना को मिलने पर एएसआई राजू सिंह दाहिया ने हमराह स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच मृतक जग्गू पिता नंदू रावते का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई रघ्घू रावते ने बताया कि मृतक जग्गू दोपहर १२ बजे घर से मोटर साइकिल ने निकला जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। जिसकी पतासाजी की गई लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर कोतवाली में सूचना दी गई थी। मृतक नदी में नहाने जाता नहीं था। मौके पर मृतक की बाईक व कपड़े व चप्पल भी रखे हुये थे। लालबर्रा तहसील कार्यलय में पदस्थ लीडर प्रमेन्द्र पिता लोकचंद हरिनखेड़े का शव संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने कुए से बरामद किया था शव को कुए से बहार निकालने के बाद शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही थीं वही शव व मृतक की स्कूटी को रस्सी से बाँधकर कुए में फेका गया था परिजनों ने हत्या का आशंका जताते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की थीं जिसके बाद परिजन पुलिस पर आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबाव बना रहें थे जिसके बाद पुलिस ने देर रात्रि आरोपी को उसी के घर से संदेह पर गिरफ्तार किया था पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ी पूछताछ पर आरोपी ने हत्या करना शवीका किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यालय ने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है