Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Nov-2023

1. पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पांच दिवसीय प्रवास पर आज छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ की आगवानी की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 2. भाजपा ने अठारह साल भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चलाई- भूपेन्द्र गुप्ता स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा पर आरोप लगाए और कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान भाजपा सरकार की लापरवाही से प्रदेश में निर्मित हुई परंतु पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के प्रयासों से छिन्दवाड़ा ने वह दिल दहलाने वाली परिस्थितियां नहीं देखी किन्तु प्रदेश के अन्य जिलों में लोग ऑक्सीजन रेमडेसिविर और फेबिफ्ल्यू की गोलियों के लिये भटकते रहे और इसे भाजपा के कई नेताओं ने अवसर समझा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की जेब खाली कर दी है। विभिन्न शासकीय भर्ती परीक्षा के फार्म भरने की मोटी फीस युवाओं से वसूली गई। भूपेंद्र गुप्ता ने अंत में कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है इसलिये वह नकल कर रही है। 3. छिन्दवाड़ा के विकास मॉडल ने देश में पहचान दिलाई - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज हरदा जिले के विधानसभा मुख्यालय टिमरनी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर भाजपा को उनकी जनविरोधी नीतियों के लिये घेरते हुये प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की मांग की। नकुलनाथ ने जनसभा में कहा कि कमलनाथ ने किस तरह छिन्दवाड़ा को एक विकास मॉडल बनाकर देश में पहचान दिलाई है और वे चाहते हैं कि सम्पूर्ण प्रदेश के हर गांव व नगर महानगर में बदले और इस बदलाव के लिये प्रदेश में सरकार को बदलना होगा। नकुलनाथ ने इस अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घोटाले का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार केवल कमीशन खोरों की सरकार बनकर रह गई है। 4. निगम अध्यक्ष निकले जनसंपर्क में नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने आज वार्डों में आगमी विधानसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान जनसंपर्क में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 5. अलग अलग हादसे में एक कि मौत चार घायल अमरवाड़ा थाना अंतर्गत कोपरखेड़ा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर के कुंए में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अमरवाड़ा सिविल अस्पताल लाया गया है। हादसे में कार में सवार अन्य चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए लेकिन चालक को हादसे में गम्भीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत सतनूर बेरियर के समीप तेज रफ्तार कार ने मजदूरी करने आए श्रमिक को रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि इस घटना में श्रमिक को गंभीर चोटें आई थी। मजदूर साथियों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। 6. बोली नहीं लगने से किसान हुए परेशान कर्मचारी रहे नदारत चौरई कृषि उपज मंडी में मक्के की आवक में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है त्यौहार भी नजदीक आ रहा है एवं मौसम भी बिगड़ने के आसार बन रहे जिसके चलते किसान बड़ी संख्या में मंडी में मक्का की उपज लाकर बेच रहे लेकिन मंडी में अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसा ही मामला रविवार के शाम कृषि उपज मंडी से सामने आया जहां पर किसानों के द्वारा बड़ी संख्या में मंडी परिसर में मक्का तो लाया गया है लेकिन देर शाम तक बोली नहीं लगने के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने बड़ी संख्या में मंडी परिसर में मक्का तो लाया है लेकिन बोली नहीं लगने के चलते मक्का मंडी परिसर में खुले में रोड पर पड़ा रहा है। 7. गांजा बेचने आया युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे कुण्डीपुरा पुलिस ने रविवार को घाट परासिया के कसारढाना में एक व्यक्ति के कब्जे से दो किलो गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत 25 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि घाट परासिया कसारढाना के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति थैला लेकर संदिग्ध हालत में घूमता मिला। पुलिस टीम को देखते ही व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। टीम ने घेराबंदी कर व्यक्ति को पकडक़र पूछताछ की तो आरोपी तेजराम पिता मोहरसिंह वर्मा ने बताया कि वह गांजा बेचने का प्रयास कर रहा था लेकिन गांजा बेचता इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। 8. जैन समाज ने किया डॉ मनीषा जैन को सम्मानित आज गोलगंज स्थित वीतराग भवन में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य हेतु 15 अगस्त को राज्यपाल पुरस्कार पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर मनीषा जैन को श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं प्रियकारणी महिला मंडल द्वारा विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। 9. ट्रेन की चपेट मे आने से किसान की मौत पांढुरना ग्राम पारडी निवासी 75 वर्षीय किसान निंबाजी बारंगे रविवार सुबह पटरी पार करके खेत जा रहा था उसी दौरान ट्रैन की चपेट में आ जाने से किसान की मौत हो गई। जीआरपी एवं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करके परिवार की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।