Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Nov-2023

निरमा व शैम्पू भरकर जा रहा ट्रक पलटा नहीं हुई कोई जनहानि निर्दलीय प्रत्याशी विशाल ने शहर में प्रतिष्ठान व घर-घर पहुंच मांगा जन आर्शीवाद पार्टी के विरोधाभास से नहीं उभर पा रहे भाजपा के प्रत्याशी- हिना कावरे सारद सिवनी से किरनापुर मार्ग पर ग्राम पाला के समीप रविवार की सुबह निरमा व शैम्पू भरकर लांजी जा रहा ट्रक अचानक सामने श्वान आ जाने से अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में पलट गया। लेकिन इस हादसे में चालक व परिचालक को मामूली चोट आई व किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ट्रक पलटने की जानकारी लगते ही गांव के लोगों का हुजुम लग गया। इस संबंध में ट्रक चालक संदीप ने बताया कि वह जबलपुर से सामान भरकर लांजी जा रहे थे कि सुबह करीब ६ बजे पाला समीप यह हादसा घटित हुआ। जिले के बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक १११ के निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन ने रविवार को शहर मु यालय में ढोल नगाड़ों के साथ अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सभी प्रतिष्ठानों में व घर-घर जाकर लोगों से जन आर्शीवाद मांगा। निर्दलीय प्रत्याशी विशाल बिसेन जो पूर्व में कांग्रेसी नेता थे लेकिन उन्होंने इस बार चुनाव की घोषणा होने से पूर्व पार्टी से इस्तीफा देकर समर्थकों की मांग पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे का ऐलान कर जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया था। इस दौरान विशाल बिसेन ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य व बेरोजगारों को रोजगार दिलाना है। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बालाघाट में रविवार को दोपहर में एण्आईण्सीण्सीण् के लोकसभा पर्यवेक्षक डॉण्नरेश कुमारए विधायक सुश्री हिना कावरे पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगतए एवं पूर्व सांसद बोधसिंह भगत ने एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए अपना पक्ष रखा। डॉण् नरेश कुमार ने कहा कि कल कटंगी में आयोजित कांग्रेस की भव्य जनसभा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ राष्ट्रीय महासचिव रंजीतसिंह सुरजेवाला ने भाग लियाए जिस प्रकार से जनता की तरफ से इस कार्यक्रम को समर्थन मिला है उस आधार पर यह कहने मे कोई संकोच नहीं है कि मण्प्रण् में आगामी 3 दिसंबर को जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे तो निश्चित रूप से सत्ता परिवर्तन होगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी और दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुख्यमत्री की शपथ ग्रहण करेंगे। पूरे प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर साफ देखी जा सकती है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता परिवर्तन की लहर है। जिसका जबरदस्त माहौल लांजी क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। पिछले दो चुनाव की अपेक्षा इस बार के चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। भाजपा के प्रति जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उक्त बातें लांजी विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री हिना कावरे ने ईएमएस से चर्चा करते हुये कहीं। उन्होंने लांजी में भाजपा प्रत्याशी कर्राहे को टिकट मिलने पर पूर्व विधायक रमेश भटेरे व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही विरोध करने के सवाल पर कहा कि ये उनके पार्टी का मामला है। हर बार लांजी का चुनावी माहौल चरम पर रहता था लेकिन इस बार फीका नजर आ रहा है