Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Nov-2023

पिछले पांच सालों में कटंगी क्षेत्र में रूक गई विकास की गति- गौरव पर्यटन की सम्‍भावनाओं को बढाने मीडिया पोस्‍टर और लोगो का हुआ विमोचन दोहरे हत्याकांड की ४८ घंटे के अंदर सुलझी गुत्थी जिले के कटंगी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी ने जबलपुर एक्सप्रेस से चर्चा करते हुये कहा कि कटंगी क्षेत्र में किसान बहुत परेशान है उनके खेतों में सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता नहीं है। कांग्रेस के विधायक होने से पिछले पांच वर्ष से क्षेत्र में विकास की गति रूक गई है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि किसानों के लिये पर्याप्त पानी की सुविधा युवाओं को रोजगार दिलाना व कुटीर उद्योग के माध्यम से महिलाओं को समूह में जोडक़र उन्हें रोजगार देकर समृद्ध बनाना है। उन्होंने टिकट मिलते ही क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशी होने की बात कर विरोध करने के सवाल पर कहा कि हमारा गांव मूल रूप से पांजरा है जो कटंगी क्षेत्र में है और मैं ७-८ वर्ष से लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहा हूूं। क्षेत्र के हर किसी व्यक्ति के दुख दर्द में सहयोग किया जाएगा। जनता का क्षेत्र में अच्छा समर्थन मिल रहा है। बालाघाट प्रदेश के सबसे लोकप्रिय प्राकृतिक स्‍थल कान्‍हा में पर्यटन के असीम सम्‍भावनाओं को देखते हुये जिला पुरातत्‍व पर्यटन व संस्‍कृति परिषद बालाघाट द्वारा पहली बार कान्‍हा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्‍टर व अध्‍यक्ष डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को इस संबंध में पहली महत्‍वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में कान्‍हा मैराथन की रूपरेखा पर विचार विमर्श करने के पश्‍चात विभिन्‍न समितियों के गठन के लिये कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिये हे। बैठक के दौरान कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि बालाघाट में कान्‍हा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन किया जा रहा है बालाघाट जिले में मतदाता जागरूकता अभियान अपने चरम पर पहुंच गया है। शनिवार को आयोजित किये गए मतदाता जागरूकता अभियानों की एक अलग ही तस्‍वीर सामने आई है। जिसमें ग्राम पंचायत कुम्‍हारी के प्‍लेटफार्म पर रेल्‍वे से आने जाने वाले यात्रियों से लेकर खेतों में काम करने वाले मजदूरों तक मतदान का संदेश पहुंचने की झलक दिखाई दे रही है। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान के लिये हर मतदाता तक संदेश पहुंचाने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सतत भांति-भांति की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी श्रेणी में रेल्‍वे प्‍लेटफार्म कुम्‍हारी और बिरसा के एक गांव में मतदान जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गए। शहर के रेल्वे स्टेशन गली में उद्योगपति रमेश भाई टांक के बाड़े में रहकर केयरटेकर का कार्य करने वाली महिला व उसकी बुजुर्ग मां की बुधवार करवाचौथ को दिन दहाड़े दोपहर करीब ३ बजे से ४ बजे के बीच की गई हत्या के मामले में पुलिस ने ४८ घंटे के अंदर गुत्थी सुलझा ली। दोहरे हत्याकांड के आरोपी संतोष पिता रामचरण लिल्हारे निवासी ग्राम नैतरा थाना ग्रामीण को गिर तार कर हत्या में उपयोग की गई हथौड़ी को भी जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी संतोष ने अपनी नानी चंद्रवन्ती पति सकरिया लिल्हारे व मौसी फूलवंता पति बुलाकी सुलाखे की पैसे के लालच में हत्या कर दी। आरोपी की आर्थिक स्थिति कमजोर थी जिसे लगता था कि मौसी फूलवंता के पास काफी पैसा है। जिससे फूलवंता के घर पर नहीं रहने पर नानी की हत्या कर पैसा व जेवरात चुराने की योजना बनाया था। घटना दिनांक को नानी की हत्या करने के बाद वह निकल ही रहा था कि मौसी भी पहुंच गई जिससे उसने मौसी को भी मौत के घाट उतार दिया।