Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Nov-2023

मतदान के लिए जागरूकता लाने दौड़ा छिंदवाड़ा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए आज स्थानीय दशहरा मैदान में मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर दशहरा मैदान से दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी पुलिसएसएएफ होमगार्ड के जवान कॉलेज एनसीसी एनएसएस के छात्र-छात्रा शिक्षक शिक्षिकाएं स्व सहायता समूह के सदस्य विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन शामिल हुए। यह रैली दशहरा मैदान से शुरू हुई जो स्थानीय फवारा चौक इंदिरा तिराहा बस स्टैंड होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंची। जहां पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प स्वीप नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल निगम कमिश्नर राहुल सिंह डीपीसी जेके इडपाचे सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला अस्पताल में MRI मशीन का ठेका निरस्त जिला अस्पताल में MRI मशीन का ठेका निरस्त कर जिला अस्पताल प्रबंधन ने MRI मशीन अपने अधीन कर ली हैं।अब यहां मशीन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज द्वारा ही संचालित की जाएगी। दरअसल एमआरआई मशीन का ठेका होने के बावजूद संबंधित ठेकेदार के द्वारा एम ओ यू पर साइन नहीं किया गया था। लगातार तीन बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी जब टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई तो आज एसडीएम सुधीर जैन और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीबी रामटेके ने एमआरआई मशीन रूम पहुंचकर उसे जिला अस्पताल के हैंडओवर कर दिया।जबकि इस मामले में संबंधित ठेकेदार ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है। निर्वाचन को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज निर्वाचन कार्य को लेकर जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल द्वारा मतदान अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें मतदान सामग्री वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जायेगी: नकुलनाथ पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम सांवरी में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये जिले के सांसद नकुलनाथ ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो जातिगत जनगणना कराई जाएगी। साथ ही ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को फिर शुरू कर 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जावेगा। किसानों को सिंचाई के लिए 5 हार्सपॉवर की विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे। पांच दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आयेंगे कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पांच दिवसीय प्रवास पर रविवार को छिन्दवाड़ा होगा। आगमन उपरांत वे जिले की विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 5 नवम्बर का 04.00 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाईपट्‌टी पर आगमन होगा जहाँ से वे शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।शाम 07.00 बजे नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 लहगडुआ में आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे। इसके अलावा भी अन्य कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। विद्या भूमि स्कूल में लगा एग्जिबिशन विद्या भूमि स्कूल में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से नो मेलो का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान पर आधारित मॉडल विभिन्न फूड स्टॉल एग्जीबिशन फेथ फेयर और विभिन्न कंपटीशन आयोजित किए गए। इसमें सनातन संस्कृति पर आधारित वेश भूषा में विद्यार्थी दिखाई दिए। शाला की छात्राओं ने माता आदिशक्ति का नौ रूप रखकर शानदार प्रस्तुति दी