क्षेत्रीय
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवपुरी जिले के करैरा में कहा कि कमलनाथ आने वाले नहीं हैं आ गए तो लाड़ली बहना बंद हो जाएगी। किसानों की योजनाएं भी बंद हो जाएगी। कृषि उपज मंडी प्रांगण में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 4C फॉर्मूला पर चलती है। C फॉर करप्शन C फॉर कमीशन और C फॉर कम्युनल दंगे और C फॉर क्रिमनलों की पॉलिटिक्स की पार्टी है। अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने कई सालों तक मध्यप्रदेश को अंधेरे में रखा। मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाया। दूसरी तरफ भाजपा की सरकार ने 18 साल में किसान पिछड़ा दलित आदिवासी महिला युवा हर एक के लिए काम किया।