Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Nov-2023

1. सबको मिलेगा अपना अधिकार - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने जामई विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुनील उइके के समर्थन में प्रचार करते हुये कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 17 नवम्बर को पंजे की बटन दबाकर पुन: अपना विधायक सुनील उइके को चुनेंगे। जब आप सुनील उइके को वोट देंगे तो यह वोट कमलनाथ जी को भी जायेगा और उन्हें मुख्यमंत्री बनायेगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं उनके शपथ लेने के उपरांत सभी के साथ इंसाफ होगा नियम विरुद्ध खरीदी गई जमीनों की जांच होगी और पूर्व की तरह ही उनका अधिकार उन्हें वापस लौटाया जायेगा। जिले व प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये कमलनाथ के द्वारा दिये गये वचनों को भी प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। 2. प्रियानाथ ने परासिया के ग्रामीण अंचलों में किया जनसम्पर्क आज प्रियानाथ ने परासिया विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया इस दौरान इस दौरान प्रिया ने कहा कि 18 वर्षों में रोजगार तो बढ़ा नहीं किन्तु बेरोजगारी भरपूर बढ़ी आम नागरिक की आय सीमित रही परन्तु महंगाई खूब बढ़ी है और इससे प्रत्येक वर्ग और नागरिक की बचत क्षमता भी प्रभावित हुई है। जिस तरह हम सभी महिलायें अपने घर की जिम्मेदारी उठती है और अधिक से अधिक रुपयों की बचत करने की सोचती है ठीक उसी तरह इस दफा हमें अपने प्रदेश और जिले की जिम्मेदारी उठानी है। प्रियानाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई से छुटकारा पाने के लिये कमलनाथ जी को भारी मतों से वियजी बनाना है। निश्चित ही आपका वोट परासिया से विधायक प्रत्याशी सोहन वाल्मीक को जायेगा किन्तु यही वोट कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री भी बनायेगा। 3. टॉवर पर चढ़ा युवक मशक्कत के बाद उतरा शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बीएसएनएल कार्यालय परिसर में लगे मोबाइल टॉवर पर एक युवक चढ़ गया। मशक्कत के बाद पुलिस ने रेसक्यू कर उसे सकुशल नीचे उतारा और युवक की काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक युवक बीएसएनएल कार्यालय परिसर में लगे टॉवर पर चढ़ गया और लोगों के समझाने के बाद भी उतरने का नाम नहीं ले रहा था। 4. निर्दलीय लड़ेंगे गोंडवाना प्रत्याशी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशी अब प्रशासन के द्वारा बी फॉर्म नहीं मिलने से गोंडवाना की बैनर तले पूरे मध्य प्रदेश में 60 प्रत्याशी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव आपसी विवाद के कारण प्रशासन के द्वारा प्रत्याशियों को बी फार्म प्रधान नहीं किया गया जिसके कारण गोंडवाना के प्रत्याशी पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय गोंडवाना के बैनर तले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे जिसकी जानकारी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरेयाम ने दी। 5. वाहनो पर पुलिस की पैनी नज़र चुनावी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह आने जाने वाले संदेश वाहन एवं काली फिल्म वाले वाहनों को चेकिंगकिया जा रहा है उसी क्रम में इंदिरा चौराहा के पास में देर रात को कोतवाली पुलिस एवं पुलिस बल के द्वारा वाहन चेकिंग की गई। 6. स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक की बैठक सम्पन्न कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प द्वारा कलेक्ट्रेट ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन 2023 के नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद कमेटी की बैठक ली। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षसचिव और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 7. खेलो इडिंया वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए ऐश्वर्या पवार केरल रवाना खेलो इडिंया वेट लिफ्टिंग यूथ गर्ल्स चैम्पियनशिप का आयोजन 6से 10 नवंबर को केरल में किया जा रहा है जिला जानकारी अनुसार इस चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश वेट लिफ्टिंग टीम में जिले की महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी ऐश्वर्या पवार को शामिल किया गया है ऐश्वर्या जिले की पहली महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी है जो खेलों इडिंया यूथ गर्ल्स वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 8. पानी में डूबने और सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सौंसर के मोहगांव निवासी रमेश पिता सुरभसिंह सीलू को गुरूवार देर रात मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पुत्र रमेश सीलू हैदराबाद में मजदूरी का काम करता है। गुरूवार को वह हैदराबाद से मोहगांव लौटा था और पैदल घर की तरफ जा रह था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाईक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य घटना में दमुआ के कन्हान नदी में एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान दमुआ के वार्ड क्रमांक 11 निवासी संजू पिता सरवन तायवाड़े के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक संजू मिर्गी की बीमारी से पीडि़त था और फल फू्रट की दुकान में काम करता था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह नदी किनारे पहुंचा होगा और मिर्गी आने से वह नदी में गिरा होगा। जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।