ठंड से बचाव के लिये सभी चेक पोस्ट पर पहुंचेगी लकड़ी दिव्यांग डिस्ट्रिक्ट आइकॉन फिर निकले सड़कों पर एकत्रित देखने पर दिलाई शपथ जिला बदर के उल्लंघन में आरोपी गिफ्तार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने शुक्रवार को कटंगी विधानसभा के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने नेहलेसरा और बोनकट्टा चेक पोस्ट का जायजा लेकर एसएसटी टीम प्रभारी की उपस्थिति सहित पूरी टीम की उपस्थिति तथा सीसीटीवी की लोकेशन और निकलने वाले वाहनों की इंट्री पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रात में होने वाली समस्याओं के बारे मे जानकारी प्राप्त की। एसएसटी प्रभारी व रात में ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कर्मियों ने बताया कि ठंड बढ़ने लगी है। इसलिये आवश्यक व्यवस्थाएं जरूरी है। कलेक्टर व डीईओ डॉ. मिश्रा ने वन विभाग जनपद सीईओ तथा जिले के समस्त चेक पोस्ट पर लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। विधानसभा निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधा और शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले में जीआर घोडेश्वर को दिव्यांग डिस्ट्रिक्ट आइकॉन नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को जब वे अपनी ट्रायसिकल से सड़क पर निकले तो कई स्थानों पर कई मतदाता एकत्रित दिखाई दिए। ऐसे में उन्होंने अवसर मानते हुए न सिर्फ मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई बल्कि मतदान दिवस तथा मतदान का समय भी बताकर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि भरवेली थाना क्षेत्र के बदमाश विश्वजीत बलराम चौहान को १९ अक्टूबर को जिला बदर घोषित किया गया था। इसके अंतर्गत जिले की सीमा से एक वर्ष के लिये बाहर रहना था। जिसकी सूचना भी विश्वजीत चौहान को दी गई थी लेकिन पुलिस ने सतत अपराधियों गुंडा बदमाशों पर निगरानी रखते हुये भरवेली वार्ड क्र.५ के विश्वजीत चौहान को जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुये गिर फ्त में लिया गया है। पुलिस ने भादवि धारा-१८८ मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी किरनापुर द्वारा मोटर साईकिल से ६० लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब परिवहन करते हुये गिर फ्तार किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आर.आनंद कुमार व व्यय प्रेक्षक श्री अतुल पाण्डे ने गत दिवस चिन्ह आबंटन के पश्चात प्रत्याशियों के साथ आयोग के निर्देशों के पालन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की बैठक के दौरान बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी ने जिले के समस्त मतदान केंद्र और मतदाताओं के सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही ३-३ व्यय व सामान्य प्रेक्षको तथा २ पुलिस प्रेक्षको की नियुक्ति के संबंध में अवगत कराया। आरओ ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी देते हुये कहा कि निर्वाचन सामग्री का वितरण और प्राप्ति स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से १६ नवम्बर को प्रात: ६ बजे से होगा। साथ ही मतदान समाप्ति के पश्चात सामग्री प्राप्ति स्थल भी यही होगा। इसके अलावा जिले की सभी ६ विधानसभाओ के स्ट्रांग रूम भी स्थानीय पॉलिटेक्निक कालेज में बनाये गए है।