Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Nov-2023

सीएम धामी ने नई दिल्ली में रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री से लखनऊ से देहरादून के मध्य “वंदे भारत” एक्सप्रेस के संचालन एवं पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के दृष्टिगत बहुप्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन निर्माण की यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया। बदरीनाथ धाम में माननीय राष्ट्रपति के आठ नंवबर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को बदरीनाथ में अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को हेलीपैड से मंदिर परिसर तक सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्वाइंट चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। हेलीपैड पर सेफ हाउस साफ सफाई और पानी का छिडकाव करने को कहा। हेलीपैड से साकेत तिराहे तक आवागमन मार्ग को गढ्ढा मुक्त करने और सडक किनारे निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। खबर उत्तरकाशी से जह मनेरी कोतवाली के अंतर्गत रूटीन चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर 900 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया जिनके अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक लाख कीमत बताई जा रही है वहीं एसपी कपूर यदुवंशी ने बताया कि घातक रात्रि चेकिंग के दौरान रूटीन चेकिंग के समय पानीपत हरियाणा का एक व्यक्ति अभेद चरस के साथ पकड़ा गया l उत्तराखंड की मुख्य परियोजना जमरानी बांध को केंद्र द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद लालकुआँ पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का लालकुआँ में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने महत्वपूर्ण जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति से मंजूरी मिलने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि करीब पांच दशकों से लंबित पड़ी इस परियोजना के बनने से हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान हो जाएगा। दिवाली से पूर्व राजधानी देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक निजी होटल में 4 और 5 नवंबर को द ग्रेट दिवाली एग्जीबिशन होने जा रहा है। इस एग्जीबिशन में दिल्ली मुंबई जयपुर ग्वालियर केरल सहित भारत के विभिन्न राज्यों से कलाकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। एग्जीबिशन के आयोजन द कबीर कंपनी की संस्थापक दीक्षा रोय ने बताया कि उचित दामों में देहरादून के लोगों को अच्छे से अच्छा दिवाली के प्रोडक्ट्स एग्जीबिशन में उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे कि आम जनमानस भी दिवाली की शॉपिंग आसानी से कर सके। दीपावली एक ऐसा त्योहार है जिसमें हर कोई अपने घरों की साफ-सफाई कुछ दिनों पहले से ही करनी शुरू कर देता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के शुभ अवसर पर घर यदि साफ-सुथरा हो तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उस घर में वास करती हैं हर साल की तरह इस बार भी दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करना बेहद जरूरी होता है। वैसे भारत के लोग ऱोजाना घर की साफ-सफाई करते हैं। लेकिन दिवाली के मौके पर साफ-सफाई करने के साथ-साथ घरों में पुताई भी करवाते हैं।