अंबानी को जान से मारने की धमकी मेल भेजकर 20 करोड़ मांगे बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को फिर जान से मारने से धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने उन्हें एक ईमेल भेजकर 20 करोड़ रुपए की मांग की हैं। कहा कि देश के बेस्ट शूटर्स से उनको मरवा देगा। सूत्रों के मुताबिक अंबानी को ये धमकी गुरुवार (27 अक्टूबर) शाम को मिली। बांके बिहारी मंदिर में शरद पूर्णिमा पर विवाद मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में शरद पूर्णिमा पर विवाद हो गया। शनिवार 28 अक्टूबर को भगवान को जगमोहन में विराजमान कर सुबह दर्शन कराना था। लेकिन सुबह के समय श्रृंगार भोग के पुजारी ने ऐसा नहीं किया। पुजारी ने भक्तों के लिए मंदिर के पट ही नहीं खोले और गर्भगृह में ही भगवान की श्रृंगार आरती कर दी। हमास के हमले को थरूर ने आतंकी हमला बताया केरल के मुस्लिम संगठन महल एम्पावरमेंट मिशन (MEM) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले एक कार्यक्रम के गेस्ट लिस्ट से हटा दिया। यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में होना है। दरअसल थरूर ने एक भाषण के दौरान इजराइल पर हमास के हमले को आतंकी घटना बता दिया था। महुआ बोलीं- हीरानंदानी से स्कार्फ-लिपस्टिक गिफ्ट ली कैश फॉर क्वेरी विवाद में घिरीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने टीवी चैनल पर आकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया। एक इंटरव्यू में महुआ ने हीरानंदानी से गिफ्ट की बात कबूल की है। मोइत्रा का कहना है उन्होंने बिजनेसमैन से सिर्फ एक स्कार्फ लिपस्टिक और आईशैडो लिया था वो भी एक फ्रेंड के तौर पर। साथ ही यह भी बताया कि एक बार बंगले के रिनोवेशन के लिए हीरानंदानी से मदद मांगी थी। बैजनाथ अग्रवाल का 90 साल की उम्र में निधन गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। महाराष्ट्र के बीड में एक युवक ने खुदकुशी कर ली महाराष्ट्र के बीड में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक मराठा आरक्षण की मांग के लिए जारी आंदोलन में शामिल था. सामने आया है कि युवक ने पानी की टंकी से कूदकर खुदकुशी की है. . पूर्णिमा का त्योहार चंद्र ग्रहण के साये में मनाया जाएगा इस साल शरद पूर्णिमा का त्योहार चंद्र ग्रहण के साये में मनाया जाएगा। इस बार का चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा जो आधी रात को लगेगा और इसका सूतक दोपहर में शुरू होगा।