रामलीला देखकर लौट रहे युवकों के साथ गैंगरेप दिल्ली के शकरपुर इलाके में LGBT समुदाय के दो बांग्लादेशी युवकों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात में पांच लड़कों ने बांग्लादेशी नागरिकों को पार्क में ले जाकर उनके साथ गलत काम किया। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बांग्लादेशी युवक गे कपल हैं। इनमें एक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। वहीं दूसरा बांग्लादेश से घूमने के लिए दिल्ली आया था। एक गे डेटिंग ऐप पर दोनों की मुलाकात हुई थी।मंगलवार को दोनों रामलीला देखने के लिए गए थे। देर रात लौटने के दौरान दिल्ली में रह रहे हीरानंदानी ने जो हलफनामा दिया है वह वॉइट पेपर पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने 19 अक्टूबर को चिट्ठी लिखकर महुआ मोइत्रा पर जो आरोप लगाए TMC सांसद ने शुक्रवार को उसका जवाब दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए महुआ ने लिखा- हीरानंदानी ने जो हलफनामा दिया है वह वॉइट पेपर पर है न कि ऑफिशियल लेटरहेड या नोटरी पर। राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे का आज तीसरा दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के चलते तीन दिन (18-20 अक्टूबर) के तेलंगाना दौरे पर हैं। आज दौरे के तीसरे (आखिरी) दिन राहुल आर्मूर और निजामाबाद जिलों का दौरा करेंगे। फिर बोधन निर्वाचन क्षेत्र में बीड़ी बनाने वाले लोगों खाड़ी प्रवासी श्रमिकों से मिलेंगे। बैंक पैसे नहीं लौटा रहा ग्राहकों के करोड़ों फंसे डाबर इंडिया की 3 सहायक कंपनियों नमस्ते लेबोरेटरीज LLC डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक और डाबर इंटरनेशनल के खिलाफ अमेरिकी फेडरल कोर्ट में 5400 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। डाबर पर आरोप है कि इनके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट्स से कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं।