Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Oct-2023

कैलाश विजयवर्गीय के बयान से प्रदेश में सियासी हलचलें तेज विजयवर्गीय के बयान से प्रदेश में सियासी हलचलें तेज MP की इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के गुरुवार और बुधवार को दिए गए बयानों की वजह से प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। विजयवर्गीय ने गुरुवार को नया बयान दिया है। उन्होंने वार्ड-7 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगर समय नहीं दूंगा सिर्फ भोपाल से बैठकर इशारा करूंगा तो आपका काम हो जाएगा। विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा था कि मैं इंदौर-1 में सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। मुझे पार्टी की ओर से कुछ और बड़ी जवाबदारी मिलेगी और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा। MP के 70 हजार बिजलीकर्मियों की हड़ताल विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के 70 हजार बिजलीकर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। पेंशन ट्रांसफर इंश्योरेंस समेत 8 मांगों को लेकर वे ड्यूटी नहीं करेंगे। इससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। न तो बिजली लाइन के फॉल्ट सुधरेंगे और न ही शिकायतें दूर होंगी। नए कनेक्शन बिजली बिल वितरण रीडिंग भी नहीं हो सकेंगी। प्रदेश के 52 हजार पेंशनर्स भी हड़ताल के दौरान प्रदर्शन करेंगे। वहीं हड़ताल रोकने के लिए 3 महीने तक एस्मा लागू कर दिया गया है। राणा मार्बल में सर्वे के लिए पहुंची IT और CGST टीम बुरहानपुर में शुक्रवार अलसुबह आईटी (इनकम टैक्स) टीम लालबाग रोड स्थित राणा मार्बल में पहुंची। सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) टीम भी यहां मौजूद है। सुबह 7 बजे टीम राणा मार्बल के संचालक को घर से अपने साथ ले गई। इसके बाद सर्वे शुरू किया गया। फिलहाल अफसरों ने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आएंगे। वह LNIPE में दो दिन पहले फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार हुए छात्रों से चर्चा करेंगे। शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया कई प्रोजेक्ट का भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम करेंगे।