Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Oct-2023

अब वन टाइम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा सीएम हाउस में बुधवार देर रात तक चली शिवराज कैबिनेट की बैठक में 118 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के फैसलों के मुताबिक कर्मचारी चयन मंडल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब वन टाइम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन भी वन टाइम होगा। पांढुर्णा और मैहर दो नए जिलों के गठन को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दी है। साथ ही 9 कल्याण बोर्ड के गठन को भी स्वीकृति दी गई। 6000 करोड़ की 18 सिंचाई परियोजनाओं को भी शिवराज सरकार ने मंजूरी दी है। पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश जारी मध्यप्रदेश में अब 55 जिले होंगे। राज्य शासन ने पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने का ऐलान किया था। इससे पहले 13 अगस्त को मऊगंज प्रदेश का 53वां जिला बना था। 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई बारिश के आसार नहीं मध्यप्रदेश के इंदौर ग्वालियर उज्जैन समेत 19 जिलों से मानसून विदा हो गया है। अगले 5-6 दिन में पूरे प्रदेश से मानसून लौट जाएगा। इससे पहले कई शहरों में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। यहां रात का टेम्प्रेचर 1 से 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। हालांकि दिन में गर्मी असर दिखा रही है। विजयवर्गीय बोले-पार्टी की ओर से बड़ी जवाबदारी मिलेगी इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। पार्टी की ओर से मुझे बड़ी जवाबदारी मिलेगी। विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर के बाणगंगा इलाके के कुम्हार खाड़ी में आयोजित लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नीमच जिले में एक कार ने चार लोगों को कुचल दिया नीमच जिले में एक कार ने चार लोगों को कुचल दिया। पिता और बेटी की मौत हो गई दो गंभीर घायल हैं। कार चालक फरार है। परिजन ने गांव के सरपंच पर मारने के आरोप लगाए हैं। जीरन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार देर रात रामनगर के पास तीखी रुंडी की है।