Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Oct-2023

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौ हान का बालाघाट आगमन हुआ। मु यमंत्री शिवराज सिंह ने स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम से क्लिक के माध्मय से बालाघाट जिले सहित धार मुरैना भिण्ड व मंडला जिलों में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन व बालाघाट जिले में स्वीकृत लॉ कॉलेज का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जो जिले की जनता से वादा किया गया था उसे निभाने आया हूं। जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग केबिनेट मंत्री गौरी भाऊ द्वारा की गई जिसे पूरा किया गया है। उन्होंने १२ वीं ६० प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी आगामी वर्ष से लैपटॉप देने की घोषणा की है। जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला गांव के समीप पुलिस व कान्हा भोरमदेव डिवीजन के नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स के जवानों द्वारा दो हार्डकोर महिला नक्सली सुनीता उर्फ सोमड़ी मंडावी व सरिता उर्फ बिज्जे को मार गिराया था। पुलिस जवानों की इस बहादुरी के लिये हॉकफोर्स के २२ जवानों को पुलिस लाईन मैदान में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन समारोह में मु ख्‍यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आरक्षक को प्रधान आरक्षक का बैच व हवलदार से एएसआई व एएसआई से एसआई बनने वालों को स्टार लगाकर पदोन्नत किया गया। इस दौरान मु यमंत्री शिवराज सिंह ने उपस्थित पुलिस जवानों का हौंसला बढ़ाते हुये कहा कि मैं वीर जवानों की बहादुरी व शौर्य को प्रणाम करने आया हूं। हमारे पुलिस जवानों का उत्साह व हौंसला काफी बुलंद है। डॉ प्रदीप गेदम खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल चिकित्सालय लांजी एवं डॉक्टर सुजाता गेडाम चिकित्सा अधिकारी सिविल चिकित्सायल लांजी के कार्यों में अनियमिताएं होने पर अनेकों शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को की गई जिसकी जांच प्रतिवेदन के समक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक डॉ प्रदीप गेडाम खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल चिकित्सालय लांजी एवं डॉक्टर सुजाता गेडाम चिकित्सा अधिकारी सिविल चिकित्सालय लांजी अभी भी उसी स्थान पर पदस्थ है जबकि जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल पद से हटकर नियम अनुसार कार्रवाई किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसके कारण गत ३ सितंबर को लांजी बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन एवं आम सभा की गई थी इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण ८ अक्टूबर को सिविल अस्पताल लांजी के समक्ष आंख में काली पट्टी बांधकर मौन धारण कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसको लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ४ अक्टूम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभागार मेें जिला निर्वाचन अधिकारी डा गिरीश कुमार मिश्रा ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल १३ लाख ४५ हजार ३८८ मतदाता हो गए है। जबकि २ अगस्त के बाद ३१ हजार २०७ मतदाता ६ विधानसभाओ में जुड़ेे है। आईजी के निर्देशानुसार पूरा कार्य सम्पादित हुआ है। आगे भी आयोग की मंशानुसार किसी भी दल या उम्मीदवार को कोई वरीयता नहीं होगी। शीघ्र ही राजनीतिक दलों के साथ प्रथक से व्यय लेखा के सम्बंध में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।