डीन ने रजिस्टर में लगाई अनुपस्थित तो नाराज हुए डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जीबी रामटेके बुधवार को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर ड्यूटी के दौरान डॉक्टर अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने रजिस्टर में डॉक्टरों की अनुपस्थिति लगा दी। इस बात से जिला अस्पताल और मेडिकल के डॉक्टर नाराज हो गए। उन्होंने डीन का घेराव कर लिया। ड्यूटी चिकित्सकों का कहना था कि उनकी ड्यूटी का टाइम सुबह 9:00 बजे से है। जबकि डीन ने 8:45 पर निरीक्षण कर सभी डॉक्टरों की अनुपस्थिति लगा दी। बाद में डीन ने रजिस्टर में लगाई हुई अनुपस्थित हटाई। इसके बाद मामला शांत हुआ। छिंदवाड़ा में पहली बार मतदान करेंगे 70 हजार यूथ वोटर विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन संबंधी तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद बुधवार को कलेक्ट सभा कक्ष में कलेक्टर मनोज पुष्प और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि जिले में 16 लाख 19 हजार 101 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 8 लाख 826 महिला मतदाता और 8 लाख 18 हजार 257 पुरुष मतदाता शामिल है। जबकि इस बार 18 से 19 वर्ग की मतदाताओं की संख्या 70 हजार 350 हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल ने जिले में मतदाता सूची से संबंधित जानकारी विस्तार से बताई। अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चा जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में अनियमितता बरती जा रही है। कई संकुल में पात्र अतिथि शिक्षकों को भी पैनल द्वारा नहीं रखा जा रहा है। जबकि पुराने अतिथि शिक्षकों को हटाकर नियम विरुद्ध तरीके से दूसरी नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही अन्य मांगो को लेकर आज अतिथि शिक्षक संघ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जिसने जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल और ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम को ज्ञापन देकर अतिथि शिक्षकों की भर्ती में हो रही धांधली की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। प्रधानमंत्री आवास योजना के 186 हितग्राहियों को जारी होगा नोटिस नगर पालिका निगम सभा कक्ष में बुधवार को निगम कमिश्नर राहुल सिंह द्वारा निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें निगम कमिश्नर ने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के चलते शहर में स्वच्छता पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्होंने अब तक अपने घर का काम शुरू नहीं कराया है इन्हें भी तहसीलदार के माध्यम से नोटिस जारी करवाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए हैं बहुजन समाजवादी पार्टी लड़ेगी छिंदवाड़ा और सौसर से चुनाव इस बार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी संयुक्त रूप से मिलकर छिंदवाड़ा में विधानसभा चुनाव लड़ रही है।जिसमें छिंदवाड़ा और सौसर से बहुजन समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। जबकि इसके अलावा जिले की अन्य विधानसभा परासिया चौरईअमरवाड़ा पांढुर्णाजुन्नारदेव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेगी। बहुजन समाजवादी पार्टी भोपाल के जोन प्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिए और प्रदेश सचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राजकुमार सरेआम ने इस संबंध में जानकारी दी है। दयानंद ने फिर दिखाई दया समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने एक बार फिर समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम किया हैं। चौकसे कालोनी निवासी राधेश्याम मालवीय के पुत्र कृष्णा मालवीय को उन्होंने दानदाताओं की मदद से कान की मशीन खरीदने के लिए 21 हजार रुपए की सहायता दिलाई है। लाड़ली बहना योजना की किश्त जारी लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा आज जारी की गई। जिसमें महिलाओं को अब हर महीने 1250 रुपए मिलेंगे। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर 25 में किया गया। जिसमें ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। वैश्य महासम्मेलन जिला ईकाई की बैठक वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई की बैठक आज संपन्न हुई। जिसमें वैश्य महासम्मेलन के सभी तहसील स्तरीय पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।