राज्य
कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन आक्रोश यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है आज जन आक्रोश यात्रा इछावर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भावखेड़ी में पहुंची जहां इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल द्वारा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं कांग्रेस के नेताओं का पुष्प माला से स्वागत किया गया वही जीतू पटवारी ने भाजपा से इछावर विधायक करण सिंह वर्मा पर कई जुबानी हमले बोले और कहा कि इस बार पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का टिकट काटने वाला है और कांग्रेस का विधायक जो बनेगा वो मंत्री बनने वाला है साथ ही जीतू पटवारी ने यह तक कहा कि मंत्री बनने में कुणाल चौधरी का नंबर भी नहीं लगेगा लेकिन इछावर से जो विधायक बनेगा वह मंत्री बनेगा