Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Oct-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में नई दिल्ली में #GlobalInvestorsSummit के रोड शो के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार और JSW Neo Ltd. के बीच 15 हजार करोड़ का MoU किया गया। करार के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के दो पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ देहरादून में आयोजित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के चौथे राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव-2023 में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 22 राज्यों से आये छात्र एवं शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आये छात्रों की उपस्थिति में यह उत्सव भारत की विविधता में सांस्कृतिक एकता का जश्न मनाने का एक मंच बन गया है। यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास को गति देने के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के अनुरूप है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में आयोजित जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दैनिक पारिश्रमिक कुशल के लिए ₹67 रूपये से बढ़ाकर ₹85 अर्द्धकुशल के लिए ₹52 से बढ़ाकर ₹65 और अकुशल के लिए ₹44 रूपये से बढ़ाकर ₹55 दिये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य के सभी कारागारों में बेकरी यूनिट की स्थापना का भी निर्णय लिया गया। दिसंबर में होने वाले इन्वेस्टर सबमिट को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार देश-विदेश का दौरा कर उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज मुख्यमंत्री एक बार फिर दिल्ली उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने बताया कि ब्रिटेन के सफल दौरे के सिलसिले को आगे बढ़ते हुए आज मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठक और रोड शो करेंगे। जिससे कि अधिक से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निवेशकों को उत्तराखंड में आकर्षित किया जा सके। आयुष्मान भवः के तहत राज्य में आयुष्मान आपके द्वारा और आयुष्मान मेले का आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें की आसानी से लोगों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल रही है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि अब तक 15000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने सभी जिलों के सीएमओ के साथ बैठक कर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएमओ को अपने क्षेत्र के एक-एक गांव गोद लेने का आदेश भी दिया गया है। #uttarakhandlive #uttrakhandnews #pushkarsinghdhami # #mpnews #मुख्यमंत्री_पुष्कर_सिंह_धामी