#hindinews #mpnews #congress मध्य प्रदेश में चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है । चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा कई प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है जिसके बाद से मध्य प्रदेश में यह माना जा रहा है कि अगर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना लगभग तय है। तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए जा रहे बयान अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं पहले उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि जब मैं नहीं रहूंगा तब बहुत याद आऊंगा । अब इसके बाद उन्होंने उनके गृह जिले में एक नया बयान दिया है उन्होंने जनता से पूछा है कि वह इस बार चुनाव लड़ें या नहीं लड़े । उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है । मध्य प्रदेश कांग्रेस की मोर्चा प्रभारी शोभा ओझा ने बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी हार साफ दिखाई दे रही है । और उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं ।