Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Oct-2023

नशा मुक्ति के खिलाफ मैराथन में दौड़े नकुलनाथ छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ आज कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने पहुंचे।जिन्होंने मैराथन दौड़ में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए हिस्सा लिया और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने जिले में नशा मुक्ति के लिए आयोजित इस मैराथन दौड़ स्पर्धा की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जोड़ो अभियान के दौरान राहुल गांधी ने मुझे स्पोर्ट्स शूज पहनाए थे। आज छिंदवाड़ा के बच्चों ने मुझे ट्रैक सूट पहनाया। सांसद नकुलनाथ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है। बता दे कि नशा मुक्ति के लिए दौड़ेगा छिंदवाड़ा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें पुलिस ग्राउंड में सुबह 9:00 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ लगभग 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजन समिति के द्वारा रखी गई थी पुलिस ग्राउंड से लेकर नागपुर रोड बोदरी नदी तक प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति का संदेश देने दौड़ लगाई। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने सम्मानित किया। एमआईसी में 133 करोड़ के प्रस्ताव नगर निगम गठन के बाद पहली बार शहर में 1 अरब से ज्यादा की राशि खर्च करने के प्रस्ताव पर एमआईसी की मुहर लगी है। मिलने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार का होगा। जबकि कुछ राशि राज्य सरकार की दी गई है जबकि कुछ नगर निगम खुद वहन करेगा। नगर निगम द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक यदि राशि मिलती है तो आने वाले समय में शहर में बड़ा बदलाव दिखाई देगा। अच्छी बात यह है कि एमआईसी ने पुराने योजना कार्यालय के पास 11 करोड 50 लाख रूपए से आडिटोरियम बनाने राजी नामा दे दिया है। इसके अलावा भी जिले में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात होगी। नगर पालिका निगम सभा कक्ष में आज एमआईसी की बैठक हुई जिसमें महापौर विक्रम अहके निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो निगम कमिश्नर राहुल सिंह सहित सभी एमआईसी सदस्य मौजूद रहे। स्वसहायता समूह को 32 करोड़ रु की राशि वितरित कलेक्टर के सामने स्थित ग्राउंड में शासन द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश भर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को स्कूटी वितरण और ऋण वितरण भी किया गया। बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुँचीं। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सहायता समूह की महिलाओं को फ्री स्कूटी बांटी गई। फ्री स्कूटी वितरण योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीण बोले पुलिया नहीं तो वोट नहीं अमरवाड़ा तहसील के अंतर्गत ग्राम कोहलिया के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देकर गांव में पुलिया बनाने की मांग की ग्रामीणों का कहना था कि कोहलिया और मंदानगढ़ के बीच नदी में पुल नहीं होने के कारण बरसात के समय गांव का संपर्क टूट जाता है। यदि विधानसभा चुनाव के पहले गांव में पुलिया नहीं बनी तो वे मतदान का बहिष्कार करेंगे। मेडिकल कॉलेज के गेट पर बैठे आउटसोर्स कर्मी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 138 आउटसोर्स कर्मचारी को समय पर सैलरी नहीं मिल रही है। पिछले 4 महीने से सैलरी नहीं मिलने पर आज आउटसोर्स कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के गेट पर धरने में बैठ गए। इसके बाद उन्होंने डीन डॉ जीबी रामटेके को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिला स्तरीय युवा संवाद मे युवाओं ने किया सांसद नकुलनाथ से सीधा संवाद जिला कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने रानी कोठी में जिला स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें जिला मुख्यालय सहित विभिन्न विकासखंडो से आए युवाओं ने सांसद नकुलनाथ से सीधा संवाद किया।बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नकुलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं उनके कांधों पर देश का भार है किन्तु आज युवाओं का भविष्य ही चौपट कर दिया गया है। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार केवल दिखावे के लिये भर्तियां निकाल रही है उनका मकसद युवाओं को नौकरी देना नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और घोटाला करना है। इसके एक दो नहीं अनेकों प्रमाण आप सभी के सामने हैं। वेतन विसंगति को लेकर निगम कर्मियों ने दिया ज्ञापन वेतन संबंधी विसंगति और संविलियन की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मुएथाई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मुएथाई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन श्रीनाथ स्कूल में किया गया इस प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 180 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को मुएथाई मार्शल आर्ट संगठन के जिला अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल प्रमोद शर्मा और सर्वोत्तम ठाकुर द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया। जिसमें कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई। लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सम्मानित हुई प्रतिभाएं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करती है। इसी क्रम में पूजा लॉन में खेल क्षेत्रशिक्षा क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर मनोज पुष्प एडिशनल एसपी अजय राणा निगम कमिश्नर राहुल सिंह सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस कर्मियों को कराई तैयारी शहर में होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को पुलिस द्वारा बलवा सामग्री को पहनना किस प्रकार बलवा करने वालो को नियंत्रित किया जाना है। इसका अभ्यास पुलिस कप्तान के निर्देशन में कराया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके सिखाए गए। अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई और परेड के दौरान अनुशासन और एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। 112 वर्षीय शांति पांडेय का किया सम्मान सर्वोदय अहिंसा के साथ आनंद विभाग की टीम ने सिवनी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाकर 112 वर्षीय बुजुर्ग दादी मां शांति पांडेय का सम्मान कर उनके अनुभव सुने और शुभकामनाएं देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन आनंद विभाग जिला सिवनी के नोडल अधिकारी निलेश जैन सहित संजय मिश्रा मौजूद रहे।